Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को प्रवेश करेगी. यह यात्रा महाराष्ट्र के रास्ते होते हुए बुरहानपुर से राज्य में एंटर करने वाली है. हालांकि, यात्रा को लेकर एमपी में कुछ बदलाव हुए हैं. राहुल गांधी पहले 27 नवंबर को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू जा रहे थे. लेकिन, उनके इस प्लान में बदलाव किया गया है. अब राहुल गांधी 26 नवंबर को ही महू पहुंच जाएंगे.
महाकाल दर्शन में भी बदलाव
भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा के अनुसार राहुल गांधी के महाकाल दर्शन कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. पीसी शर्मा के अनुसार 30 नवंबर को ही राहुल गांधी उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे, जबकि पहले उन्हें 1 दिसंबर को माहकाल दर्शन करने लिए जाना था. इधर भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश से राजस्थान प्रवेश पर भी बदलाव किया गया है. पहले इस यात्रा को 3 दिसंबर को राजस्थान सीमा में प्रवेश करना था. लेकिन अब यह यात्रा 4 दिसंबर को आगर जिले से राजस्थान पहुंचेगी.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का राहुल से आग्रह
इधर यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश से पहले ही राजनीति गर्माने लगी है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वह इंदौर के खालसा कॉलेज में न जाएं. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि उस कॉलेज में कमलनाथ के जाने के बाद वहां विवाद हुआ था. कानपुर के संत ने विरोध किया था. इसलिए गृह मंत्री ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि ऐसी जगह नहीं जाना चाहिए, जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो.
पीसी शर्मा ने दिया जवाब
इधर गृहमंत्री मिश्रा की सलाह का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश में यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में बदलाव नहीं होगा. कार्यक्रम के सभी प्लान यथावत रहेंगे. पीसी शर्मा ने कहा कि खालसा कॉलेज में भाजपा ने खुद ही उपद्रव करवाया था. हम किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं.