Swara Bhaskar in Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) लगातार मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के निशाने पर है. हाल ही में कांग्रेस की इस यात्रा में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) शामिल हुईं. राहुल गांधी और स्वरा भास्कर की तस्वीरें सामने आने के बाद अब एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है.
गौरतलब है कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर गुरुवार को उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान वह काफी दूर तक राहुल गांधी के साथ बातचीत करते हुए पैदल चलती नजर आईं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की यात्रा की जमकर तारीफ भी की थी. शायद यही वजह है कि अब स्वरा भास्कर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर आ गई हैं. नरोत्तम मिश्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह स्वरा भास्कर पर हमला बोल रहे हैं.
'भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहा टुकड़े- टुकड़े गैंग'
राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि ॠचा चड्डा ने सेना के खिलाफ जो बयान दिया, उसका स्वरा भास्कर ने समर्थन किया था. इसके अलावा, स्वरा भास्कर सेना में मॉब लिंचिंग, हॉरर किलिंग जैसे मुद्दों पर भी टिप्पणी की थी. इसके अलावा, स्वरा भास्कर पाकिस्तान के समर्थन में भी कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं. नरोत्तम मिश्रा ने यह उदाहरण देते हुए भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में 'टुकड़े- टुकड़े' गैंग शामिल हो रही है. यह भारत 'जोड़ो' नहीं, भारत 'तोड़ो' का समर्थन कर रही हैं.
पूरी यात्रा पर नजर रख रहे हैं गृह मंत्री
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पूरी यात्रा पर नजर रख रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा पर वह लगातार बयान भी दे रहे हैं. उन्होंने इंदौर में कमलनाथ के 'यात्रा में थकान होने' वाले वायरल वीडियो पर भी जमकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अब स्वरा भास्कर पर भी जुबानी हमला बोल दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी धार्मिक नगरी उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद है. यह यात्रा शुक्रवार को आगर मालवा जिले में प्रवेश करेगी.
यह भी पढ़ें: MP Politics: भारत जोड़ो यात्रा में स्वरा भास्कर को देख BJP हुई लाल-पीली, वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर लगाया यह आरोप