MP News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने आए सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश का मिजाज बदलना शुरू कर दिया है, जो चुप्पी और डर का माहौल था वह अब टूट रहा है और जब जनता का डर टूटता है तो कुर्सी वालों को डर लगने लगता है.
भारत जोड़ो यात्रा से डरी हुई है बीजेपी
योगेंद्र यादव से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या बीजेपी के डर से कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर मुड़ गई है तो उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस सब से बीजेपी डर गई है. बीजेपी में बौखलाहट है, उसे समझ नहीं आ रहा कि बहती नदी को कैसे रोके. उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से जब भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई तब यह एक विचार रथा जो बाद में धारा बनी और अब एक नदी का रूप ले चुकी है और इस नदी के बहाव को बीजेपी कैसे रोके उन्हें समझ नहीं आ रहा है इसलिए वह रोज नए-नए उटपटांग काम करती है.
इस यात्रा ने देश का मिजाज बदलना शुरू कर दिया है
यादव ने कहा कि राहुल गांधी तो सामान्य काम कर रहे हैं. नांदेड़ में गुरुद्वारा था तो वह गुरुद्वारे गए. कल को किसी चर्च में जाना होगा तो वहां भी जाएंगे. एक सामान्य भारतीय नागरिक यही करता है. दिक्कत उनको है जिनके चश्मे में एक ही चीज नजर आती है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने इस देश का मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. जनता का मुंड बदलना शुरू हो रहा है. आज से ढाई महीने पहले जो चुप्पी, अकेलेपन और डर का माहौल था वो टूट रहा है और जब जनता का डर टूटता है, तो कुर्सी वालों को डर लगने लगता है.
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर क्या बोले यादव
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी वाले यह हलफनामा देकर कहें कि अगर यह झूठा निकला तो हम मुकदमा झेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में न जाने कितनी बार बीजेपी वाले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवा चुके हैं और हर बार झूठ साबित होता है. यादव ने कहा कि बीजेपी आईटी सेल के लोग रोज झूठ के पुलिंदा चलाते हैं. 5 बार तो में ही इन्हें झूठा साबित कर चुका हूं. उसके बाद भी इन लोगों को शर्म नहीं आती.
कन्हैया कुमार पर लगे आरोपी पर यह कहा
जब योगेंद्र यादव से पूछा गया कि कन्हैया पर भी आरोप लगते रहे हैं कि वह देशद्रोही हैं तो योगेंद्र यादव ने कहा कि मुझे तो गर्व है कि मैं कन्हैया के साथ चल रहा हूं, क्योंकि पहली बार कन्हैया के ही नाम पर यह झूठे वीडियो चलाए गए थे जो हर तरह से फोर्जरी साबित हो चुके हैं. योगेंद्र ने कहा कि जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं वे दूसरे को देशद्रोही बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई मेरे घर में मेरा और मेरे भाई का झगड़ा करवाए तो वह मेरा दोस्त हुआ कि दुश्मन. यादव ने आगे कहा कि जो भारत मां के दो बच्चों हिंदू और मुसलमानों में दिन रात फसाद फैलाए, झगड़ा करवाएं वह भारत का मित्र हुआ कि दुश्मन! उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देशद्रोही तो ये हैं जो अंग्रेजों की राह पर चल रहे हैं. अंग्रेजी ने भी फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाई थी.
वोटों का केलकुलेशन करने नहीं आया
योगेंद्र यादव से पूछा गया कि क्या 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उन्होंने कहा कि यह कांग्रेसियों से पूछा जाना चाहिए. मेरा जैसा व्यक्ति यहां वोटों का केलकुलेशन करने नहीं आया है, लेकिन अगर इस देश में हिम्मत आ जाए और अगर देश यह कहना शुरू कर दे कि हम इसे हिंदू- मुसलमान में बटने नहीं देंगे तो मेरे लिए तो यह यात्रा सफल हो गई फिर चाहे एक वोट ना मिले.
योगेंद्र यादव ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की और उनके साथ यात्रा में शामिल हुए. राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के ओमकारेश्वर में स्थित ज्योतिर्लिंग में जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. साथ ही मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाकर उनकी आरती भी की. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: