Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'सात दिन से मर रहे हैं.' इस वायरल वीडियो पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में ऐसे नेताओं को पैदल न चलाएं, जो शारीरिक रूप से अक्षम हों. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी का इवेंट किसी के लिए कहीं नुकसानदायक ना बन जाए.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में चल रहे धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से वार्तालाप भी की. वार्तालाप के दौरान उन्होंने कहा कि 1 हफ्ते से वे भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे हैं, जिसकी वजह से वह काफी थक गए हैं. हालांकि उनका बोलने का अंदाज कुछ अलग था. यह वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है.
उन्होंने कहा है, 'कमलनाथ जी, मैंने आपका वायरल वीडियो देखा है, जिसमें आप थकान से मर मर जाने की बात कह रहे हैं.' गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में ऐसे नेताओं को शामिल नहीं करना चाहिए, जो पैदल चलने में सक्षम नहीं हैं. गृह मंत्री ने यह भी कहा है कि जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री का वीडियो वायरल हुआ है, वह चिंता का विषय है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का इवेंट कहीं किसी के लिए नुकसानदायक ना बन जाए.
गौरतलब है कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान बार-बार इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि 2000 किलोमीटर चलने के बावजूद उन्हें थकान नहीं हुई है.
'कांग्रेस का पाखंड भी सामने आया'
गृह मंत्री ने अपने बयान में यह भी आरोप लगाया है कि जिस प्रकार से धार्मिक स्थलों को यात्रा के दौरान जुड़वाया जा रहा है, इस बात का वीडियो में भी जिक्र किया गया है. इससे कांग्रेस का पाखंड उजागर हो रहा है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी शुरू से ही तीखे हमले कर रही है. इस प्रकार के वीडियो वायरल होने से बीजेपी के हमले और भी तेज हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: 'हम तो सात दिन से मर रहे हैं', भारत जोड़ो यात्रा पर कमलनाथ का वीडियो वायरल