MP News: मध्य प्रदेश में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के रूट में बदलाव की तैयारी है. मध्य प्रदेश में एंट्री के बाद अब राहुल गांधी उज्जैन (Ujjain) के महाकाल लोक भी जाएंगे. इसके अलावा उज्जैन में राहुल गांधी के लिए सभा का आयोजन भी होगा. भारत जोडों की यात्रा के रूट को लेकर कांग्रेस के दस बड़े नेता प्लान तैयार करेंगे. बता दें कि पहले यह यात्रा इंदौर (Indore) से ही गुजरने वाली थी लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए उज्जैन और महू को भी शामिल किया गया.
20 नवंबर को एमपी में एंट्री
भारत जोड़ो यात्रा की मध्य प्रदेश में एंट्री 20 नवंबर को होगी. यात्रा बुराहानपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में अपनी दस्तक देगी. भारत जोडों यात्रा एमपी के 06 जिलों से गुजरेगी और 08 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. एमपी से यह यात्रा राजस्थान की तरफ रूख करेगी. उज्जैन यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को प्रभारी बनाया.
कांग्रेस के दस नेताओं को रूट की जिम्मेदारी
भारत जोडों यात्रा के मध्य प्रदेश में हुए रूट बदलाव के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश के दस बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, मुकेश नायक, अरूण यादव, महेन्द्र जोशी, बाला बच्चन, रवि जोशी पूरे रूट का दौरा करेंगे. जिन जगहों पर यात्रा विश्राम करेगी उन जगहों का कांग्रेस नेता निरीक्षण करेंगे.
अहिल्या माता को माल्यार्पण
भारत जोड़ो यात्रा के आर्थिक नगरी इंदौर में प्रवेश पर इसे राजवाड़ा से निकाला जाएगा. यात्रा के दौरान अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर राहुल गांधी माल्यार्पण भी करेंगे. यात्रा के दौरान राजवाड़ा के व्यापारियों और आम लोगों से राहुल गांधी का संवाद भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः MP News: मातम में बदली भाई दूज की खुशियां, कार से एक्सीडेंट के बाद भाई की मौत, बहन गंभीर घायल