Rahul Gandhi Latest News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खरगोन से होते हुए इंदौर के महू पहुंची जहा देर शाम राहुल गांधी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर जमकर आरएसएस पर जमकर साधा निशाना. दरअसल शनिवार देर शाम संविधान दिवस के मौके पर भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के महू पहुंची जहां राहुल गांधी द्वारा इंदौर जिले के महू में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जिसके बाद राहुल गांधी ने महू में ही एक सभा को संबोधित भी किया.


राहुल गांधी द्वारा सभा के दौरान अपने भाषण में कहा की मेरी दादी को 32 गोली लगी थी. मेरे पिता को बम से मारा गया. मेरे खिलाफ हिंसा की गई. लेकिन जिस दिन मेरे दिल  से डर मिट गया उस दिन से मेरे दिल में मोहब्बत हो गई. मैं आरएसएस से लड़ता हूं, मोदी से लड़ता हूं, लेकिन मेरे दिल में उनके लिए नफरत नहीं है. क्योंकि मेरे दिल में डर नहीं है. मैं मोदी, शाह और आरएसएस के लोगों से कहता हूं, डर मिटा दो दिल से, नफरत खत्म हो जाएगी. हमारी यात्रा का मैसेज यही है. राहुल गांधी ने कहा- मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते हम डरते नहीं मोहब्बत करते हैं. ये मैं नहीं बोल रहा हूं मैंने आंबेडकर जी की किताब पड़ी है. जिसमें मुझे डर नहीं दिखा.


राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप


वही सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी के लोग पीछे से संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि सामने से ऐसा करने की उनमें हिम्मत नहीं है. ये डर नफरत और हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में कहा कि मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते. राहुल गांधी ने सीधे तौर पर कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तिरंगे का अपमान करती है हम तिरंगे की शान के साथ 2000 किलोमीटर तक पैदल चल चुके हैं. हम तिरंगा श्रीनगर में जाकर लहराएंगे. उन्होंने कहा कि संविधान के बिना तिरंगे का कोई मतलब नहीं यह बाबा साहेब आंबेडकर की जमीन है तिरंगे की जमीन. तिरंगे को शक्ति हमारा संविधान प्रदान करता है.


हिंदुस्तान में एक संगठन है जिसने 52 साल के लिए अपने ऑफिस के बाहर तिरंगा नहीं लगाया बाकी सभी ने तिरंगा लहराए आज वही लोग संविधान को समाप्त करने में जुटे हैं. जो काम कांग्रेस पार्टी और अंबेडकर जी ने मिलकर किया महात्मा गांधी नेहरू सुभाष चंद्र बोस सहित कई वीरो ने अपनी पूरी जिंदगी देकर खून पसीना देकर मिलकर देश को संविधान दिया यह छोटा काम नहीं था. हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार हर नागरिक को एक जैसा अधिकार मिला. जिसका चिन्ह तिरंगा है. आरएसएस और बीजेपी संविधान को सामने से खतम नहीं कर सकते इतनी ताकत उनमें नही है. यह काम वो छुपकर करते है. संविधान सिर्फ किताब नहीं,बल्कि शक्ति है,सोच है आवाज है. इस सोच को आरएसएस मिटाना चाहता है.


संविधान को लेकर कही ये बात


राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि संविधान की नींव से ही अलग-अलग संस्थाएं निकलती है और इन्हीं संस्थाओं में आरएसएस के लोग अपने लोगों को बिठा रहे हैं. जुडिशरी प्रेस और सेना में हर संस्था में आरएसएस अपने लोग डाल रहा है. संविधान को खत्म करना जीवित आवाज का गला घोट ना आरएसएस कर रही है कांग्रेस और हिंदुस्तान की आवाज उनको यह नहीं करने देगी. भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य देश को जोड़ने का है यह एकता और मोहब्बत का देश आरएसएस और बीजेपी के डर नफरत और हिंसा फैलाने से नहीं डरेगा. बीजेपी की योजनाएं देखें नोटबंदी और जीएसटी इसमें किसको फायदा हुआ एक व्यक्ति को वही राहुल गांधी ने अपने भाषण में मीडिया पर भी हमला बोला और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पर एक शब्द नहीं बोलते हैं जैसे यात्रा हो ही नहीं रही. 


बता दें कि राहुल गांधी के साथ मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.