Bharat Jodo Yatra: क्या रुद्राक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सपनों को पूरा कर पाएगा? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है, क्योंकि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में राहुल गांधी तीन मुखी रुद्राक्ष के पांच पौधे लगाने वाले हैं. भगवान शिव के प्रिय रुद्राक्ष को हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि रुद्राक्ष धारण करने वाले का जीवन सकारात्मक ऊर्जाओं से भरा रहता है. ऐसे में कांग्रेस इस पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर उज्जैन में खासतौर पर तैयारियां कर रही है. 


मान्यता है कि भगवान शिव का रुद्राक्ष किसी की तकदीर बदल सकता है. यही वजह है कि रुद्राक्ष से करोड़ों शिव भक्तों की आस्था जुड़ी है. एकमुखी से लेकर 24 मुखी तक कई ऐसे दुर्लभ रुद्राक्ष हैं, जिनकी तलाश में कई शिव भक्त देश के कोने-कोने में भटकते रहते हैं. भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में राहुल गांधी तीन मुखी रुद्राक्ष के पांट पौधे लगाने जा रहे हैं. इसके लिए उज्जैन के आगर रोड पर निजी कॉलेज में तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, इसी निजी कॉलेज में राहुल गांधी रात्रि में विश्राम भी करेंगे. 


ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बावाला के मुताबिक, रुद्राक्ष का पौधा काफी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के नेत्र से निकलने वाली अश्रु धारा जब जमीन पर गिरी थी, तो पृथ्वी में रुद्राक्ष का पौधा अंकुरित हुआ था. इसी वजह से रुद्राक्ष को काफी पवित्र माना जाता है. खासतौर पर शिवभक्त इसे शरीर पर धारण भी करते हैं. भगवान महाकाल 12 ज्योतिर्लिंगों में तीसरे स्थान पर है, इसीलिए यहां तीन मुखी रुद्राक्ष के वृक्ष पौधारोपण का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है. इसके अलावा, पर्यावरण और वनस्पति के लिए भी रुद्राक्ष वरदान माना गया है. रुद्राक्ष से राशियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर भी अनुकूल असर पड़ता है.


शिव भक्त है गांधी परिवार
कांग्रेस के नेता और पूर्व शहर अध्यक्ष आनंत नारायण मीणा ने बताया कि उनके निजी कॉलेज पर राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्री रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद कॉलेज के उद्यान में ही राहुल गांधी रुद्राक्ष का पौधा रोपण करेंगे. उन्होंने बताया कि गांधी परिवार के सदस्य शिव भक्त हैं और वे कई बार भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आ चुके हैं. इसी के चलते रुद्राक्ष पौधारोपण कराया जा रहा है.


 ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, रुद्राक्ष का पौधा लगाने के होते हैं ये लाभ
- माना जाता है कि रुद्राक्ष का पौधा लगाने से दीर्घायु मिलती है. इसके अलावा, रोग और दोष भी दूर हो जाते हैं.
-  नकारात्मक ऊर्जा का दुष्प्रभाव समाप्त होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- जीवन में यश और कीर्ति बढ़ती है और कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है.
- ग्रहों पर होने वाले प्रतिकूल प्रभाव कम होने के साथ-साथ अनुकूलता बढ़ती है.
- उत्तम स्वास्थ्य का उत्थान होने के साथ-साथ जातक आध्यात्म की ओर आगे बढ़ता है.
- वास्तु से संबंधित दोषों का निवारण होता है.
- कार्य की सिद्धि होने में रुद्राक्ष अहम भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि भगवान शिव की पूजा में रुद्राक्ष चढ़ाया जाता है.
- रुद्राक्ष का पौधा वंश की वृद्धि में भी उत्तम माना जाता है. 


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: एमपी पहुंचने वाली है राहुल गांधी की यात्रा, 382 किमी का सफर और 13 जिले, जानें क्या होगा रूट मैप