MP News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की राह में भी कांटे बहुत बाकी है. उज्जैन से आगर का सफर कांटो भरा रहेगा जिसे पैदल तय करना काफी मुश्किल है. हालांकि धार्मिक नगरी उज्जैन से राहुल गांधी एक दिन का विराम लेकर गुजरात चुनाव में शिरकत करने के लिए जाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यह सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. 


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर पहुंच रही है.  इंदौर के बाद यह यात्रा सांवेर पहुंचेगी. रात्रि विश्राम के बाद 29 नवंबर को सुबह 6:00 यात्रा सावेर से उज्जैन के लिए रवाना होगी. निनोरा में दोपहर का लंच होगा, जिसके बाद राहुल गांधी जैन संत से मिलने के लिए जा सकते है. इसके बाद वे विश्राम करने के पश्चात भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे. भगवान महाकाल के दरबार में उनका काफिला चौपहिया वाहन से पहुंचेगा. यहां से दर्शन के बाद सीधे राहुल गांधी शाम को आम सभा को संबोधित करने के लिए सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड पहुंचेंगे.




उज्जैन में आयोजित की जा रही है आम सभा


मध्यप्रदेश में एकमात्र आम सभा उज्जैन में आयोजित की जा रही है, जिस पर सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ शिवराज सरकार की भी पूरी नजर रहेगी. आम सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी गुरु सांदीपनि आश्रम विश्राम करने पहुंचेंगे. भारत जोड़ो यात्रा के सहसमन्वयक मकसूद अली ने बताया कि एसपीजी और सीआरपीएफ के बड़े अधिकारियों से कांग्रेस नेताओं की बात हुई है.


Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में दरगाह और ब्रह्मा मंदिर की मिट्टी होगा राहुल गांधी का तिलक, NSUI बना रही यह योजना


30 नवंबर को उज्जैन से गुजरात जाएंगे राहुल गांधी


सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक राहुल गांधी 30 नवंबर की सुबह उज्जैन से सीधे गुजरात के लिए रवाना होंगे. हवाई यात्रा से गुजरात पहुंचकर राहुल गांधी चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां से वे फिर शाम तक उज्जैन आ जाएंगे. 1 दिसंबर को एक बार फिर यात्रा उज्जैन से रवाना होगी. इस यात्रा का दोपहर में लंच नजरपुर में होगा, जबकि रात्रि विश्राम आगर रोड पर स्थित एक वेयरहाउस में रहेगा. 2 दिसंबर को यात्रा आगर मालवा जिले में प्रवेश कर जाएगी. 


आगर रोड का चल रहा है काम, उड़ रहे है धूल के गुबार


उज्जैन से झालावाड़ के बीच मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें उज्जैन से घोसला के बीच फोरलेन रोड बन रहा है. इसी मार्ग से राहुल गांधी की यात्रा गुजरेगी. 35 किलोमीटर लंबे मार्ग में से लगभग 10 किलोमीटर का मार्ग बेहद खराब है. ऐसी स्थिति में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस मार्ग से पैदल निकलना काफी मुश्किल भरा रहेगा. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के मुताबिक आगर रोड को जानबूझकर रिपेयर नहीं किया गया है. यदि बीजेपी के कई बड़े नेता इस मार्ग से गुजरते तो इसे रातों-रात ठीक कर दिया जाता. राहुल गांधी की यात्रा जनहित और राष्ट्र को जोड़ने के लिए निकल रही है. इस यात्रा में कितने कांटे बिछाए जाएंगे, उससे यात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.