MP News: राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से चल रही भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर तक जानी है. इस समय भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में है. मध्य प्रदेश में आज रविवार को भारत जोड़ो यात्रा का पांचवां दिन है. पांचवें दिन भारत जोड़ो यात्रा सुबह 6 बजे महू से रवाना हुई. जो राऊ तक चलेगी. दरअसल, राऊ विधायक जीतू पटवारी की विधानसभा है. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा टी ब्रेक पर रुकेगी. इसके बाद यात्रा फिर से प्रारंभ होगी जो राऊ के AU के सिनेमा हाल तक जाएगी. यहां पर भारत जोड़ो यात्रा फिर से ब्रेक लेकर लंच करेगी. शाम चार बजे से यात्रा फिर से शुरू होगी और चमन बाग के मैदान में रुकेगी. चमन बाग के मैदान में भारत जोड़ो यात्रा विश्वाम करेगी.
इस रास्तों से होकर जाएगी भारत जोड़ो यात्रा
दरअसल, राऊ से शाम चार बजे यात्रा शुरू होने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस थाने के सामने से होते हुए चाणक्यपुरी चौराहा, कैसरबाग ब्रिज, चोइथराम मंडी चौराहा, माणिकबाग रोड, कलेक्टर चौराहा, हरसिद्धि मंदिर के पास से गांधी भवन होते हुए राजवाड़ा पहुंचेगी और नुक्कड़ सभा के बाद यात्रा चिमनबाग मैदान पहुंचेगी. भारत जोड़ो यात्रा रविवार को शुरू होने से पहले कांग्रेस के नेताओं की सुबह चार बजे से जमावड़ा लगना चालू हो गया. इस दौरान पुलिस ने भी व्यवस्था संभाल ली. सुबह 6 बजे राहुल गांधी ने ईदगाह किशनगंज नाके से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. पुलिस ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए तैयारियां की गई है. दिन में राहुल गांधी की राहुल गांधी के नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे इसके लिए तैयारियां की गई हैं. इसके लिए नुक्कड़ सभा के करीब दो किमी के दायरे में गाड़ियों को रोक दिया जाएगा. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग पैदल ही नुक्कड़ सभा स्थल पर जाएंगे.
ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव
स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य रखने के लिए दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल-कॉलेजों के मैदानों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसमें कुल 12 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जिसमें खालसा कॉलेज, वैष्णव स्कूल, मच्छी बाजार में दरगाह रोड पर एक साइड, सुभाष चौक, शिवाजी मार्केट, महाराजा स्कूल पार्किंग, रिवर साइड रोड, जीपीओ के सामने, जिला कोर्ट के सामने, कोठारी मार्केट, प्रेमसुख टॉकीज और खातीपुरा रोड पर दोनों साइड शामिल हैं. इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा 3 बजे फिर से चलने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए उपरोक्त मार्ग पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को राऊ चौराहा से इंदौर की ओर आना है, वे फोरलेन बाईपास से आ सकेंगे. साथ ही, पश्चिम क्षेत्र में आने वाले लोग राऊ चौराहा से ओवरब्रिज होकर नखराली ढाणी कैट रोड होकर हवा बंगला, फूटी कोठी की तरफ आ सकेंगे. इसी तरह, इंदौर से राऊ, महू की तरफ जाने वाले भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे.