Special relationship between Indore and Swar Kokila Lata Ji: भारत रत्न लता मंगेशकर की जन्म स्थली इंदौर में है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना सिर्फ उनके प्रशंसक ही नहीं, बल्कि पूरा इंदौर पूरा देश कर रहा था. इंदौर से सरस्वती भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर का गहरा नाता है. उनका जन्म इंदौर के सिख गली में 28 दिसंबर 1929 को उनका जन्म हुआ था. लता मंगेशकर की जन्म स्थली इंदौर है और कर्म स्थली मुंबई है. सिख मोहल्ला इंदौर के एमजी रोड स्थित जिला अदालत के बगल में बसा हुआ है और इंदौर सहित पूरे देश में इसकी एक अलग पहचान भी है. जिसे खाऊगली चाट चौपाटी गली के नाम से भी पहचाना जाता है.


खाऊ गली लता मंगेशकर के जन्म स्थली से भी मशहूर है, उनके प्रशंसक जहाँ लता पैदा हुई थी उसे देखने के लिए जाते हैं. जिस दुकान में लता बचपन के दिनों में चाट, गुलाब, जामुन, रबड़ी का लुफ्त उठाती थी उसी चौपाटी में लोग दुकानदार से पूछते हैं कि, "लता जी को क्या क्या पसंद था." दुकानदार ने लता जी के बारे में जिन बातों को अपने बड़े बुजुर्गों से सुनी थी, उसे बताते हैं और लोग ठीक वैसे ही खाने पीने की फरमाइश भी करते हैं. 


लता जी के बारे में कहा जाता है कि, लता जी अक्सर मराठी भाषा में सराफा के गुलाब जामुन रबड़ी और खाऊ गली के चाट के बारे में जरूर पूछती रहती थी. उनके जानने वाले जब भी इंदौर से मुंबई उनसे मिलने जाते थे तो उनके लिए इंदौरी सेव नमकीन जरूर लेकर जाते थे, क्योंकि लता जी को इंदोरी सेव नमकीन बहुत पसंद है.


इंदौर के सिख मोहल्ला के मकान नंबर 22 में जहां लता मंगेशकर का जन्म हुआ था, वह आज कपड़ों के शोरूम है. शोरूम के अंदर लता मंगेशकर की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है. इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर वन के साथ भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्म स्थली के रूप में भी पहचाना जाता है, संगीत की शुरुआती शिक्षा के बाद उनका परिवार मुंबई में जाकर बस गया था. उसके बाद धीरे-धीरे रिश्तेदार भी मुंबई में जाकर बस गए, कई बार इस गली और चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखने की घोषणा भी की गई है, लेकिन यह अभी तक सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित हो कर रह गई है.


 


यह पढ़ें:


Lata Mangeshkar Career: 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में शुरू किया था करियर, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस की बनीं थी आवाज


Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना, बताया अपूरणीय क्षति