Traffic Diversion in Bhopal: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं. चुनाव से पहले प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है.बीते महीने करणी सेना परिवार (Karni Sena Parivar) ने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई थी. आज भीम आर्मी (Bhim Army) अपनी दमदारी दिखाने जा रही है. आरक्षण (Reservation) की मांग को लेकर भीम का आर्मी का आज राजधानी भोपाल में सम्मेलन व शक्ति प्रदर्शन करेगी. इसे देखते हुए राजधानी में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.


चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा था


भीम आर्मी का यह प्रदर्शन आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण की अपील पर हो रहा है. चंद्रशेखर रावण ने 12 जनवरी को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गढ़ मुरैना में ऐलान किया था कि 12 फरवरी को राजधानी भोपाल में भीम आर्मी का बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.इस सभा में उन्होंने कहा था कि हम ना किसी को गाली देते हैं और ना किसी समाज के खिलाफ कुछ बात करते हैं.हम बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी संविधान को मानते हैं.उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कहा था कि आप कितनी ही फोर्स लगा लेना, आप फ्लाइट कैंसिल करा देना, आप ट्रेन कैंसिल करा देना, भोपाल में पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी.


उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने राजधानी के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. आइए जानते हैं कि किन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.



  • राजगढ़-ब्यावरा की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, भेल दशहरा मैदान से जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल की ओर आएंगे.

  • इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर,लांबाखेड़ा, चौपड़ा कला, भेल दशहरा मैदान जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल की ओर आएंगे.

  • सागर, रायसेन की ओर से आने वाले समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर,रत्नागिरी, जेके रोड,आइटीआई तिराहा, भेल दशहरा मैदान से पार्किंग स्थल की ओर आएंगे.


भोपाल में वैकल्पिक मार्ग


महात्मा गांधी चौराहे से कैरियर कॉलेज की ओर आने वाला यातायात भेल गेट नंबर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आइएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे.


यात्री बसों का डायवर्जन



  • नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी.बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी.


ये भी पढ़ें


Indore Crime News: क्या अनुभूति विजन सेवा संस्थान में 2021 में भी हुआ था एक नाबालिग से बलात्कार, पुलिस नहीं दे रही है जवाब