Bhind News: भिंड में तीन दिनों तक चलनेवाली राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का देर शाम समापन हो गया. प्रतियोगिता में भोपाल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड मेडल जीते. भिंड की टीम को 2 सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में भोपाल की टीम ने 1.58 मिनट पर रेस जीतकर गोल्ड पर कब्जा जमाया. ग्वालियर की टीम को कांस्य पदक मिला. 500 मीटर सीनियर महिला वर्ग मुकाबला भोपाल, ग्वालियर और इंदौर के बीच हुआ. समापन कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को मेडल और शील्ड से सम्मानित किया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों का जोश हाई है.


राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का समापन


खिलाड़ी और मेहनत कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की तैयारी करेंगे. प्रतियोगिता की विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राधे गोपाल यादव ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किये. कलेक्टर सतीश कुमार एस ने आयोजकों और व्यवस्था में लगी टीमों का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने प्रशासन की ओर से होने वाले खेलों के लिए सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.


MP News: सत्ता हासिल करने के लिए मध्य प्रदेश में मिशन मोड में आई कांग्रेस, जानिए-घर-घर पहुंचने की क्या है उसकी योजना


'आमंत्रण है आओ पधारो मध्यप्रदेश' का विमोचन 


बता दें कि कार्यक्रम में नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि, विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि, नगर पालिका भिंड उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, संजीव शर्मा, राहुल मिश्रा, रुद्र प्रताप, कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन के सचिव योगेन्द्र, कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन जिला सह सचिव प्रवेंद्र शर्मा सहित विजेता उपविजेता टीमें मौजूद रहीं. राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में गीत "आमंत्रण है आओ पधारो मध्यप्रदेश" का विमोचन किया गया. ज्यादातर मुकाबलों में भोपाल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दमखम दिखाया.