Bhind News: छोटे बच्चों की शरारत और हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) और यूट्यूब प्लेटफार्म (Youtube) पर अक्सर समय-समय पर सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख कर लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) का बताया जा रहा है जो एक डॉक्टर की क्लीनिक में शूट किया गया था. 

 

भिंड में इस  तीन साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.यह मासूम बच्चा खांसी-जुकाम होने पर अपनी बहन के साथ डॉक्टर लाइन स्थित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर टी एन सोनी के पास गया था. डॉक्टर उससे उसकी समस्या के बारे में पूछ रहे थे लेकिन वह बच्चा उलटे डॉक्टर से ही बहस करने लगा. उसके मासूम सवालों से डॉक्टर भी हैरान रह गए. उसकी डॉक्टर से होने वाली एक मिनट की बहस को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. 

 


 


बच्चे ने डॉक्टर को कुछ ऐसे दिया जवाब

बच्चा डॉक्टर के पास नहीं आ रहा था और दूर ही बैठकर बहस कर रहा था. डॉक्टर ने पूछा कि मुझसे क्यों लड़ रहे हो, मैंने इंजेक्शन लगाया है क्या? लड़ना जरूरी है क्या? इस पर बच्चे ने कहा कि हां लड़ना जरूरी है. डॉक्टर ने पूछा कि आपको सही नहीं होना है क्या? इस पर बच्चे ने तपाक से जवाब दिया कि नहीं ठीक नहीं होना. जब पूछा गया कि दवाई लेनी नहीं है क्या? तो उसने फिर मासूमियत से जवाब दिया कि मुझे दवाई नहीं लेनी है. 

 


बच्चे के क्यूट जवाब से डॉक्टर भी नजर खुश 

डॉक्टर डी एन सोनी से जब इस पूरे मामले के बारे में जानकारी चाहिए तो उन्होंने बताया कि दो दिन पहले यह बच्चा उनके पास आया था जो कि खांसी-जुकाम से पीड़ित था. उनके पास इलाज के लिए आया था जिसको उन्होंने दवाइयां देकर घर भेज दिया था. लेकिन बच्चा काफी क्यूट था और उनकी हर बात का हाजिर और एडवांस जवाब दे रहा था. जिससे बात करते हुए बहुत मजा आ रहा था. ऐसे कम ही बच्चे होते हैं जो इतने हाजिर जवाब होते हैं. जिनसे बात करते रहने बहुत अच्छा लगता है. जब से डॉक्टर और मासूम बच्चे की बहस का यह एक मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है तब से यह तेजी से वायरल हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें-