Bhind Accident: भिंड में बारिश से ढही घर की कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दो सगी बहनों की मौत
भिंड में बारिश के कारण अचानक एक घर की कच्ची दीवार ढहने से दो मासूम बच्चियों की दबकर मौत हो गयी. मृतक बच्चियों की उम्र 11 साल और पांच साल है. रिश्ते में दोनों बच्चियां सगी बहन हैं.
Accident in Bhind: भिंड के रौन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. बारिश के कारण अचानक एक घर की कच्ची दीवार ढहने से दो मासूम बच्चियों की दबकर मौत हो गयी. दोनों मासूम बच्चियां सगी बहन थीं. हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने परिजनों को सांत्वना दी और शासन की ओर से सहायता राशि दिए जाने का भी आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक घटना रौन थाना क्षेत्र के मोरखी गांव की है. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात गांव में रहने वाले अंगद दोहरे की बेटियां हादसे का शिकार हो गयीं.
बारिश के बाद ढही घर की कच्ची दीवार
दोनों ही असमय काल के गाल में समा गयी. पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार की रात 11 साल की अनामिका और पांच वर्षीय अंजली पिता के साथ सो रही थी. देर रात बिजली चली जाने से दोनों घर के पिछले हिस्से में सोने चली गयीं. पिता ने बताया कि रात में अचानक नींद खुलने पर पाया कि ना तो पास सो रही बेटियां थीं और ना ही खाट मौजूद था. उन्होंने कहा कि शाम की बारिश में मिट्टी की दीवार ढह गई थी. बच्चियों को ढूंढने के दौरान मलबे में खाट का हिस्सा नजर आया. अंदाजा हुआ कि बच्चियां भी मिट्टी के मलबे में दब गयी हैं.
MP Milk Price Hike: मध्य प्रदेश में महंगाई का झटका, दूध संघ ने 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए दाम
मलबे में दबकर दो सगी बहनों की मौत
पड़ोसियों को आवाज देकर मौके पर बुलाया और आनन फानन बच्चियों को पड़ोसियों की मदद से निकाला. तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकरी लगने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सुबह लहार एसडीएम आरए प्रजापति भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सांत्वना दी. उन्होंने जल्द से जल्द पिता अंगद दोहरे को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रुपय की आर्थिक अनुदान राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.
MP Politics: राम के नाम पर शिवराज सरकार को घेरने की तैयारी में कमलनाथ, इस मुद्दे पर दिखाया सख्त रुख