Madhya Pradesh Accident: ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे 719 पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. जहां भिंड के देहात थाना इलाके के डिडी गांव में हाईवे किनारे बने दशरथ सिंह यादव के मकान में सुबह चार बजे गिट्टी से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर घुस गया. इस घटना से मकान में सो रहे 6 लोग बाल-बाल बच गए. ट्राला की टक्कर से मकान छतिग्रस्त हो गया साथ ही मकान के एक हिस्से में रखा लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया. घटना के बाद ट्राला का चालक उसी में फंस गया था जिसको केविन काटकर पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया.
रेस्क्यू कर निकाला गया ड्राइवर
देहात थाना प्रभारी विनोद कुशवाह ने बताया की ट्राला चालक देर रात ग्वालियर से गिट्टी भरकर इटावा की ओर निकला था तभी भिंड शहर को क्रास कर थोड़ा ही आगे निकला तो डिडी गांव के पास सुबह चार बजे चालक को नींद आ गई. इस वजह से ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने घर में घुस गया. घर में टक्कर लगते ही धमाके की आवाज से परिजनों की नींद खुल गई और घर में हड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. ट्राला में फंसे चालक का 4 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू के बाद निकाल लिया गया. फिलहाल देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.
बता दें बीते दिन मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक बड़ा हादसा हुआ था. यहां सिंध नदी पर बने पुल पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया था. इससे ट्रैक्टर सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 लोग घायल हो गए थे. पीड़ित लोग भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के जाखोली बिंडवा गांव के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: बुरहानपुर में राहुल गांधी का साथ देंगी प्रियंका गांधी, कमलनाथ बोले- यात्रा का हर दिन होगा नया