Bhind News: भिंड-ग्वालियर हाईवे पर अनियंत्रित बस ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर हुई एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
मध्य प्रदेश के भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Bhind Accident News: मध्य प्रदेश के भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे 712 पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मालनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बस चालक को मौके से गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और हाईवे 719 पर डेड बॉडी रखकर चक्का जाम कर दिया.
इसके साथ ही स्थानीय लोग ने इंडस्ट्रियल एरिया से निकलने वाले आसपास के लिंक मार्ग को भी जाम कर दिया. चार घंटे चले जाम के दौरान भीड़ ने जमकर बवाल किया. इस दौरान भीड़ ने रास्ते से गुजर रही एंबुलेंस तक को भी नहीं बख्शा. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर आला अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने समझा बुझाकर चार घंटे बाद जाम को खुलवाया.
Indore: इंदौर में विवाद के चलते युवक की पिटाई के बाद मौत, थाने में परिजनों का शव रखकर हंगामा
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के एराया गांव के रहने वाले सोहन उर्फ रानू चौहान और गौरव चौहान बाइक से जा रहे थे, तभी मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास हाईवे किनारे स्थित भदोरिया होटल के पास एक अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार चौहान सोहन उर्फ रानू चौहान की मौत हो गई, साथ ही गौरव चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने घायल गौरव चौहान को मालनपुर स्थित अस्पताल पहुंचाया और मृतक रानू के घर सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया. साथ ही स्थानीय लोगों ने आरोप था कि, घटना के आधा घंटे तक दोनों घायल युवक सड़क पर पडे तड़पते रहे. मौके पर पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. जिसके चलते गंभीर रूप से घायल रानू की मौत हो गई. अगर समय पर उसको मेडिकल सहायता मिल जाती तो उसको बचाया जा सकता था. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया.
आश्वासन के बाद जाम परिजनों ने खोला जाम
घटना की सूचना मिलते ही गोहद, मेहगांव एसडीओपी एंडोरी, गोहद,गोहद चौराहा थाने से भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक के भाई मनीष चौहान का कहना था कि मृतक की पत्नी और दो बेटियां हैं जिनकी शिक्षा और भरण पोषण के लिए मुआवजा दिया जाए. मौके पर पहुंचे एसडीएम शुभम चौहान द्वारा उचित दुर्घटना मुआवजा के आश्वासन देने के बाद ही परिजनों ने जाम खोला. चार घंटे चले जाम में हजारों लोग और एंबुलेंस फंसी रही. जिससे लोग परेशान होते रहे.