Bhind News: जमीन बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और चार घायल
Bhind Land Dispute: इस मामले में गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य शख्स को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश मे जुट गई है.
![Bhind News: जमीन बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और चार घायल Bhind Bloody conflict between family members over land Dispute four injured one man dead ANN Bhind News: जमीन बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और चार घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/beda0089a78dbcf48140b9dc01e458741681295641283651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhind Murder: भिंड (Bhind) के धोरखा गांव में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गये. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.
'आरोपियों ने धारदार फरसे से किया हमला'
मृतक दिलीप के चाचा गोविंद सिंह ने बताया कि जमीन का विवाद लंबे समय से चलता आ रहा है. पिछले चार महीनों से कोई विवाद नहीं हुआ था. कल धोरखा गांव का रहने वाला राम अख्तियार सिंह अपने बेटों के साथ आया और भतीजे रोशन सिंह और दिलीप सिंह पर हमला कर दिया.
उन्होंने दिलीप पर फरसे से हमला किया था जिससे उसे ज्यादा चोट लगी और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हमले में बीच बचाव करने आए दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है.
'दोनों भाइयों में कई सालों से था जमीन को लेकर विवाद'
अमायन थाना प्रभारी सुनील सिकरवार ने बताया मो इलाके के धोरखा गांव के रहने वाले राम अख्तियार गुर्जर और उनके भाई गोविंद सिंह के बीच जमीन बंटवारे का विवाद बीते कई सालों से चला रहा था जिसको लेकर के दोनों भाइयों के परिवार में अन-बन थी. यही अन-बन कई बार आपसी झगड़े का कारण भी बनी लेकिन दोनों परिवार जमीन बंटवारे को लेकर कभी एक राय नहीं हो पाए.
मंगलवार जब दोनों परिवारों में बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई तो विवाद इतना बढ़ गया कि राम अख्तियार गुर्जर और उसके दोनों बेटे लाठी फरसे ओर बरछी लेकर आ गए और मौके पर मौजूद गोविंद सिंह के दोनों भतीजों पर हमला कर दिया.
हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि धारदार हथियारों के इस हमले में रोशन सिंह और दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेंहगांव अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही दिलीप सिंह गुर्जर की मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौप दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल रोशन सिंह को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. वहीं अमायन थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)