MP News: चंबल नदी एक बार फिर अपने रौद्र रूप में है. चंबल का यह रौद्र रूप गांधी सागर बांध से 12500 क्यूमैक्स पानी छोड़े जाने के चलते बना है. उदी घाट पर चंबल नदी के खतरे का निशान 119 मीटर है, लेकिन वर्तमान स्थिति में चंबल नदी 5 मीटर ऊपर 124 मीटर पर बह रही है. आज देर शाम तक 9 मीटर ऊपर होकर 128 मीटर तक पहुंचने की संभावना है. जिसके चलते 25 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट सकता है. 


इन गांवों का खटा जिला मुख्यालय से रास्ता
फिलहाल चंबल के इस रूप की वजह से अटेर इलाके के आधा दर्जन गांव जिनमें नावली, वृंदावन, खैराट सहित आधा दर्जन गांवों की संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुका हैं और देर रात तक 25 गांव जिनमें मुकुट पूरा, नावली, वृंदावन, दिन्नपूरा, कछपुरा खेराट, चिलोंगा, कौशड, मड़ैया, रमा, ज्ञानपुरा, सराय, गड़ा, खोना गांव का संपर्क पूरी तरह से कटने की संभावना है. किसी आपात स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है.


Indore News: जमानत दिलाने के नाम पर महिला कांस्टेबल ने मांगी 5 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार


हेलीकॉप्टर की मदद पहुंचाया जा रहा राहत सामग्री
वही भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस. के अनुसार भिंड जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ होमगार्ड की टीमें  और वोट इन इलाकों में तैनात कर दी गई है. जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुके गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सेना की हेलीकॉप्टर से लोड कर जिला मुख्यालय के एसएफ ग्राउंड से रवाना किया गया है. हालांकि देर शाम तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बाढ़ पीड़ित अटेर इलाके का हवाई दौरा करने वाले हैं.


सिंध नदी भी है उफान पर
दूसरी ओर सिंध नदी भी मड़ीखेड़ा डैम से पानी छोड़ जाने के बाद उफान पर है. जिसमें सिंध नदी किनारे बसे दो दर्जन गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. उनमें मणियन जख्मोली, खेरा, श्यामपुरा, काकाहारा, तेहनगुर, सांधुरी, वछरौली, बछरेटा,भरौली, बरेठी राज,खुर्द, खेरिया सिंध, कछार, इंदुर्खि,कौंध, निवसाई, महायर, रेमजा, मैहदा, पड़ौरा, दोहई, हिलगवा, धौर, परीयच, मटियाली, खुर्द लिलवारी, लगदुआ, बारहा, किशवगढ़, अजनार, रोहनी सिंह पुरा, मडॉरी, सिंरोज बाढ़ प्रभावित हो सकते हैं. जिसके चलते होमगार्ड की एक टीम यहां पर भी तैनात की गई है.


MP News: दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने की तैयारी में मध्य प्रदेश सरकार, खरगोन में मिला तेंदुए का शव