Bhind Crime: पुलिस की नाक के नीचे से चोरी हुआ 24 हजार रुपये का डीजल, पुलिसकर्मी ही निकले 'घर के भेदी', 3 सस्पेंड
Bhind: भिंड पुलिस लाइन में हुई डिजल चोरी के मामले में विभाग में पदस्थ जवान अभिनेंद्र सिकरवार और संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अभिनेन्द्र सिंह सिकरवार को अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया है.
![Bhind Crime: पुलिस की नाक के नीचे से चोरी हुआ 24 हजार रुपये का डीजल, पुलिसकर्मी ही निकले 'घर के भेदी', 3 सस्पेंड Bhind Crime News 3 Accused Policemen Suspended in Diesel Theft From Police Vehicles ANN Bhind Crime: पुलिस की नाक के नीचे से चोरी हुआ 24 हजार रुपये का डीजल, पुलिसकर्मी ही निकले 'घर के भेदी', 3 सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/389f180dc0824f15e5384799b36d398a1670311885714449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhind News: आमजन को सुरक्षा की गारंटी देने वाली मध्य प्रदेश पुलिस की भिंड में जमकर किरकिरी हो रही है. यहां का सबसे सुरक्षित माना जाने वाला इलाका भिंड पुलिस लाइन है. यहां पुलिस की नाक के नीचे से ही बदमाशों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. चोर पुलिस विभाग के आधा दर्जन वाहनों से 250 लीटर डीजल चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत करीब 24 हजार रुपये है.
मामले की रिपोर्ट रक्षित निरीक्षक कार्यालय में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राम बिहारी यादव ने शहर कोतवाली थाने में दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले में जुटी शहर कोतवाली पुलिस ने दो पुलिस आरक्षको के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया.
इस मामले को मीडिया में उछलता देख देहात थाना की पुलिस टीम भी सक्रिय हुई. जांच हुई तो पता चला कि वाहनों से डीजल निकालकर चोरी करने वाले कोई और ही नहीं विभाग में पदस्थ जवान अभिनेंद्र सिकरवार और संदीप है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही अभिनेन्द्र सिंह सिकरवार और संदीप के साथ पुलिस लाइन में वाहनों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने बाले पुलिस वाहन चालक शिवा शर्मा को भी अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है दोनों आरक्षक अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए वाहनों से डीजल चोरी कर बेच दिया करते थे.
गाड़ियों के टैंक खाली मिले थे खाली
दरअसल 29 नवंबर की रात को पुलिस वाहनों का डीजल गेज़ नाप कर कार्यालय परिसर के मैदान में खड़ा कराया गया था. दूसरे ही दिन 30 नवंबर को जब गाड़ियों को चेक किया गया तो गाड़ियों के आसपास डीजल फैला हुआ मिला. जांच करने पर आधा दर्जन गाड़ियों के टैंक खाली मिले. इस बात की जानकारी आरआई रजनी गुर्जर और सूबेदार अखिलेश शर्मा को दी गई.
पुलिस लाइन में दिया गया था वारदात को अंजाम
इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था. डीजल चोरी की इस वारदात में विभागीय कर्मचारियों पर शक जाहिर किया गया था. चोरों ने डीजल चोरी की वारदात को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस लाइन में अंजाम दिया था. जहां पर चोबीस घंटे पुलिस जवानों का पहरा रहता है.
पुलिस को थी ये आशंका
हालांकि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस चोरी छुपे पूरे मामले की जांच कर रही थी, लेकिन पुलिस को भी आशंका थी कि लाइन के अंदर का ही कोई कर्मचारी चोरों से मिला हुआ है. पुलिस विभाग के नाक के नीचे से ही 250 लीटर डीजल चोरी के मामला जब मीडिया में सामने आया तो पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने से दो दिन तक बचते रहे.
जब चोरी की वारदात के संबंध में पुलिस अधिकारियों जानकारी चाही तो सभी अधिकारी एक दूसरे पर डालते हुए नजर आए आखिरकार सीएसपी निशा रेड्डी बताने के लिए तैयार हुई तो वह भी डीजल चोरी की वारदात के मामले में बात करते हुए गोलमोल जवाब देती नजर आई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)