Bhind Cylinder Blast: 9 दिन बाद मौत से जंग हारीं ब्लास्ट की चपेट में आईं महिलाएं, एक साथ 5 शव पहुंचे घर, पसरा मातम
Bhind Gas Cylinder Blast: सोमवार- मंगलवार को दो दिन में दूल्हे की मां जलदेवी, चाची पिंकी, दूल्हे की बहन सुनीता और अनीता, भाभी नीरू यादव सात दिन बाद जिंदगी की जंग हार गईं.
Bhind LPG Gas Cylinder Blast: भिंड में दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) से एक साथ पांच शवों के आने पर मातम पसर गया. एम्स में इलाजरत पांच महिलाओं की मौत के बाद गांव शव लाए गए. कचनाव कला गांव में 20 फरवरी को छोटा गैस सिलेंडर फट गया था. हादसे के दौरान घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. अचानक धमाके के साथ सिलेंडर विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया.
खाना बनाते समय हुए हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए. सिलेंडर विस्फोट की चपेट में आए झुलसे लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया. गंभीर रूप से झुलसे हुए पांच लोगों की स्थिति को देखते हुए दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया. एम्स में इलाज के दौरान पांच महिलाओं ने दम तोड़ दिया. महिलाएं सिलेंडर धमाके में 90 फीसद से ज्यादा झुलसी हुई थीं.
एक ही घर की पांच महिलाओं के शव लाए गए गांव
अभी भी दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में चल रहा है. मामूली रुप से पांच घायलों को इलाज के बाद ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. कचनाव कला निवासी अमर सिंह यादव के बेटे रिंकू की 22 फरवरी को शादी थी. 20 फरवरी को घर में तिल-हल्दी की रस्म चल रही थी. दूसरी ओर घर आये मेहमानों के लिए खाना बनाया जा रहा था.
अचानक सुबह 11.00 बजे धमाके से गैस सिलेंडर फट गया. हादसे में दूल्हे की मां जलदेवी सहित करीब 12 महिला और पुरुष घायल हो गए थे. जानकारी पाकर गोरमी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल भिजवाया.
गैस सिलेंडर फटने से हुआ था भयानक हादसा
गंभीर रूप से पांच घायलों को दिल्ली के एम्स डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था. सोमवार- मंगलवार को दो दिन में दूल्हे की मां जलदेवी, चाची पिंकी, दूल्हे की बहन सुनीता और अनीता, भाभी नीरू यादव सात दिन बाद जिंदगी की जंग हार गईं. मंगलवार की देर रात एक ही घर की 5 महिलाओं का शव गांव में पहुंचने पर मातम पसर गया.
दोनों बेटियां अनीता और सुनीता के शव को ससुराल उमरी रवाना किया गया. सुबह 4:00 बजे घर की तीनों महिलाओं का अंतिम संस्कार कर दिया गया. भयानक हादसे में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की असमय मौत से गांव वाले गमजदा हैं.