Bhind News: हॉस्पिटल में नर्स ऑफिसर की गोली मारकर हत्या के बाद कोतवाली पहुंचकर किया सरेंडर, मई में होने वाली थी शादी
Bhind News: जिला अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय रितेश शाक्य कट्टा लेकर पहुंचा और कुर्सी पर बैठी नर्सिंग ऑफिसर नेहा चंदेला को पीछे से सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.
Bhind News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिला अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना देर शाम सामने आई है. यहां पर ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ऑफिसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि नर्सिंग ऑफिसर नेहा चंदेला की ड्यूटी न्यू आईसीयू वार्ड में लगाई गई थी. जहां से वे स्टोर रूम में ड्यूटी समाप्त कर पहुंची थी. तभी जिला अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय रितेश शाक्य कट्टा लेकर पहुंचा और कुर्सी पर बैठी नर्सिंग ऑफिसर नेहा चंदेला को पीछे से सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.
कोतवाली पहुंचकर किया सरेंडर
धमाके की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे अस्पताल स्टाफ ने अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को बताया गया तो पुलिस के आला अधिकारी भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से निकलकर सीधा कोतवाली थाने पहुंचा और हथियार समेत सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है नर्सिंग ऑफिसर नेहा चंदेला मंडला जिले की रहने वाली थी और उनकी शादी मई महीने में होने वाली थी.
नर्सिंग स्टॉफ दहशत में
बीते साल भी जिला अस्पताल में गोली मारकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया था जिसका सीसीटीवी भी वायरल हुआ था. साथी नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी के दौरान हत्या होने से अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ दहशत में है और जिला अस्पताल का पूरा नर्सिंग स्टाफ अस्पताल के बाहर इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गया और अपनी ड्यूटी के दौरान पूरी सुरक्षा की मांग करने लगा.
मामला प्रेम प्रसंग का-सीएसपी
सीएसपी आनंद राय ने बताया कि पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. साथी और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर सीएसपी ने बताया कि पुलिस का स्टाफ अस्पताल में 24 घंटे तैनात रहता है. सुरक्षा को लेकर के अस्पताल प्रबंधन से बात की जा रही है. अगर आवश्यकता होगी तो और अतिरिक्त पुलिस स्टाफ जिला अस्पताल में तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: