Bhind Crime News: भिड़ के कोट गांव में टॉयलेट करने के मामूली विवाद में शराबी द्वारा नशे की हालत में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस दौरान तीन लोगों को गोली गली थी. घायल हुए तीन लोगों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने थाना प्रभारी कमल कांत दुबे को हटाने की मांग के साथ अस्पताल के सामने चक्का जाम किया.


2 घंटे तक चक्का जाम 


भिंड जिले के नयागांव थाना अंतर्गत कोट गांव में बाथरूम करने के मामूली विवाद को लेकर फायरिंग हुई. इस दौरान गोली लगने से घायल 3 लोगों में से एक नाबालिग विष्णु की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए परिजनों द्वारा अस्पताल गेट के बाहर थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की गई. इसके साथ ही 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया गया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया. साथ ही एएसआई देवेंद्र जादौन और थाना प्रभारी कमल कांत दुबे को जल्द हटाने के अश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला गया.


मामूली विवाद पर हुआ झगड़ा


परिजनों का कहना था कि अगर सुबह हुए झगड़े के बाद पुलिस तत्परता से कार्रवाई करती तो इस प्रकार की गोलीबारी की नौबत ना आती. कहीं ना कहीं पुलिस की ढिलाई के चलते इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित परिवार को एक परिजन की जान से हाथ धोना पड़ा और दो लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.


दरअसल नयागांव थाना अंतर्गत आने वाले कोट गांव निवासी पिंटू उर्फ रामसंजीवन शर्मा और अमित शर्मा, विकास के घर के सामने टॉयलेट करते थे. उनके बार-बार मना करने के बाद भी नहीं मानने पर मंगलवार की सुबह दोनों ओर से कहा सुनी हो गयी. इस विवाद को लेकर के पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने पीड़ित लोगों की सुनवाई नहीं की.


इसके बाद देर शाम 7 बजे शराब के नशे में धुत्त होकर आये, पिंटू शर्मा ओर अमित ने बंदूक से ताबड़तोड़ फायर करना शुरू कर दिया. फायरिंग में गोली लगने से  गोलू बैस, विकास राजावत और एक 12 वर्षीय नाबालिग विष्णु वैश घायल हो गए.


पुलिस ने मामला दर्ज किया


घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार करने के बाद दो लोगों की हालत गंभीर हो गई जिसके बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने एक किशोर की मौत होने के बाद हत्या के प्रयास के साथ-साथ हत्या की धारा 302 बढ़ा कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया.


MP News: चुनाव से पहले बड़ा दांव! टीकमगढ़ में CM शिवराज करेंगे भू अधिकार योजना का शुभारंभ, जानें शर्तें