Bhind Encroachment Politics: भिंड के लहार बाजार (Lahar Bazar) में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया. इस दौरान सीएमओ के साथ स्थानीय लोगों ने खींचतान कर दी. सीएमओ महेश शर्मा (Mahesh Sharma) के साथ मारपीट की खबरें भी सामने आ रही हैं. इस पूरे मामले में लहार के बीजेपी (BJP) नेताओं ने मौके पर पहुंचकर थाने का घेराव किया.
इधर, अतिक्रमणकारी मकान मालिक का आरोप है कि सीएमओ महेश शर्मा द्वारा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के इशारे पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जबकि मकान मालिक के पास कोर्ट का स्टे ऑर्डर है. इस घटना के बाद नगर पालिका के सीएमओ मौके से गायब हो गए हैं.
50 साल पुराना है मकान
दरअसल, लहार कस्बे के वार्ड-12 में स्थित मोहन ओझा के 50 साल पुराने मकान को तोड़ने के लिए बुधवार सुबह पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका की टीम पहुंची थी. कार्रवाई की अगुवाई नगर पालिका के सीएमओ महेश शर्मा कर रहे थे. जब मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई तो मकान के अंदर महिलाएं मौजूद थीं.
कार्रवाई के दौरान घर के अंदर थीं महिलाएं
मकान मालकिन शांति देवी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान वह घर में पूजा कर रही थीं. उन्होंने कुछ देर का समय मांगा, लेकिन नगर पालिका की टीम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरु कर दी. इस दौरान मकान के अंदर फंसी महिलाएं चीख-पुकार मचा रही थीं. इसके बावजूद नगर पालिका अमला जबरदस्ती मकान तोड़ने की कार्रवाई कर रहा था. इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. नगर पालिका के सीएमओ महेश शर्मा के साथ खींचतान कर दी.
सीएमओ की हुई पिटाई
खबर तो यहां तक है कि सीएमओ महेश शर्मा द्वारा जबरन की गई इस कार्रवाई के विरोध में उनकी जमकर पिटाई की गई है. कुछ वीडियो में तो कुछ लोग लाठी लेकर जेसीबी मशीन पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे एकदम भगदड़ मच गई. हालांकि, अभी तक नगर पालिका के सीएमओ मीडिया के सामने नहीं आए हैं. उनकी कोई प्रतिक्रिया भी अभी तक सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्षों की ओर से लहार थाने में एफआईआर की तैयारी की जा रही है.
विधायक के इशारे पर कार्रवाई का आरोप
मकान मालिक मोहन झा और उनके परिजनों ने बताया कि समूची कार्रवाई स्थानीय कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के इशारे पर की जा रही है. परिजनों का आरोप है कि सीएमओ ने उनसे कहा था कि पर कार्रवाई रुकवानी है तो डॉक्टर गोविंद सिंह से मिल लो अन्यथा मकान का टूटना निश्चित है.
घटना की जानकारी लगते ही बीजेपी नेता अमरीश शर्मा गुड्डू पूर्व विधायक और बीजेपी नेता रसाल सिंह के साथ सैकड़ों की तादाद में समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए. उन्होंने इस कार्रवाई के विरोध में थाने का घेराव कर दिया.
तहसीलदार ने मारपीट से किया इन्कार
इस समूचे मामले को लेकर भोपाल में डॉक्टर गोविंद सिंह ने नगर पालिका के सीएमओ महेश शर्मा और तहसीलदार के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. लेकिन, तहसीलदार अमित दूबे का कहना है कि उनके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है. हालांकि, बवाल के दौरान बीजेपी नेता अंबरीश शर्मा गुड्डू रायफल दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस पर उन्होंने सफ़ाई देते हुए कहा कि वह रायफल हमेशा साथ रखते हैं. बाहर से आ रहे थे और वहां पर बवाल हो रहा था. वह भी मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Politics: बीजेपी ने राघवेंद्र गौतम को बनाया इंदौर का प्रभारी, भगवान दास सबनानी की जगह मिली जिम्मेदारी