Bhind News: गणतंत्र दिवस पर जब देश भर में लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे उस दौरान भिंड जिला प्रशासन की अनदेखी से परेशान एक किसान पीएम मोदी से अपने साथ हो रही नाइंसाफी के लिए मदद की गुहार लगा रहा था. रेत माफियाओं से परेशान अपनी फसल की बर्बादी देख विचलित किसान ने पीएमओ के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने अपनी पीड़ा व्यक्त की है.


किसान रेत माफिया से है परेशान


देश का अन्नदाता पूरे साल मेहनत करता है, खून पसीना एक कर तैयार फसल को देख बेहतर जीवन यापन की कल्पना करता है. लेकिन भिंड जिले में अवैध रेत माफियाओं के दंबगई से परेशान किसान अभिलाख सिंह पीएम से न्याय की गुहार लगाने को मजबूर है. प्रतिदिन फसल से लहलहाते खेतों से गुजरते माफियाओं के ट्रैकों को देखने को मजबूर है. दरअसल बुजुर्ग किसान अभिलाख सिंह भिंड के भरौली खुर्द का रहने वाला है जिसकी कुछ जमीन गोरम गांव में सिंध नदी किनारे है. जहां वह खेती कर फसल से होने वाली आय से जीवन यापन करते हैं.


फसलें हो रही बर्बाद


इस साल भी उसने सरसों की फसल लगाई थी जो पक कर तैयार है. लेकिन सिंध नदी के किनारे बसे होने से यहां रेत का अवैध उत्खनन भी चरम पर है. पीएम से की गई शिकायत में अभिलाख ने बताया है कि ग्राम गोरम में हल्का नम्बर 63 और खेत नम्बर 1130 और 1131 है जहां दबंग रेत माफिया उसके खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर उसमें से अपने रेत के भरे ट्रैक्टर और ट्रक निकाल रहे हैं. प्रतिदिन 40 से 50 ट्रक और ट्रैक्टर निकले जा रहे हैं जिसकी वजह पूरी फसल बर्बाद हो रही है.


किसान ने प्रधानमंत्री कार्यालय में की ऑनलाइन शिकायत 


अभिलाख सिंह ने इस संबंध में जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी शिकायत की लेकिन उसका कोई निदान नहीं हुआ और नाही फसल बचाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये गए. जिसके बाद मजबूर हो कर उसने 26 जनवरी को प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑनलाइन शिकायत की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि जिले में खदानों के टेंडर नहीं हो पाए हैं लेकिन लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है.


बुजुर्ग किसान अभिलाख सिंह को पूरी उम्मीद है कि प्रशासन द्वारा तो कोई सुनवाई नहीं हुई है लेकिन किसानों के हितों की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी उसकी शिकायत पर ध्यान देंगे और जल्द माफियाओं के आतंक से बर्बाद हो रही उसकी फसल बचा लेंगे.


ये भी पढ़ें-


Damoh News: दमोह के देवरान में तेंदुए की दहशत, ग्रामीण पर हमले का वीडियो कैमरे में हुआ कैद


RRB NTPC Students Protest: रेलवे भर्ती में मचे बवाल का मुद्दा, अब पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर ने उठाया ये बड़ा कदम