Bhind Firing: भिंड में सरपंच के घर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य, इलाके में दहशत
Bhind Crime: रात को सरपंच के घर पर अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सरपंच का कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर कभी किसी से विवाद नहीं हुआ. बदमाशों ने 7-8 राउंड गोलीबारी की.
Bhind Firing: भिंड में सरपंच के घर पर फायरिंग से हड़कंप मच गया. सनसनीखेज घटना देहात थाना अंतर्गत हाइवे 719 पर बसे दीनपुरा गांव की है. सरपंच का आरोप है कि रात के अंधेरे में परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है. गनीमत रही कि गोलीबारी में जनहानि नहीं हुई. फायरिंग के बावजूद परिवार सुरक्षित है. सरपंच के पिता ने हमले की शिकायत पुलिस से की है. दीनपुरा सरपंच सनत कुमार यादव उर्फ गुड्डू ने बताया कि रात में घर पर परिवार के सभी सोए हुए थे. 11 बजे के बाद अचानक चारों तरफ से फायरिंग होने लगी.
सरपंच के घर पर रात में फायरिंग
गोली की आवाज सुनकर घर के सदस्यों की नींद टूट गई. अज्ञात बदमाशों के हमले में किसी को गोली नहीं लगी. फायरिंग की आवाज थमने के बाद बाहर निकलने पर पता चला कि दरवाजे में गोली के निशान मिले. बदमाशों ने करीब 7-8 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. सरपंच ने बताया कि पिता के बेड में भी एक गोली लगी है. उन्होंने किसी से दुश्मनी की बात को नकारा है. बता दें कि चुनाव के समय भी सरपंच पर जानलेवा हमला हो चुका है. घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ा गया.
जानलेवा हमले की क्या है वजह?
सरपंच का कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर कभी किसी से विवाद नहीं हुआ है. ऐसे में घर पर जानलेवा हमला समझ से परे है. उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फायरिंग की घटना के बाद सुबह पुलिस भी मौके पर पहुंची. सरपंच का कहना है कि घटनास्थल से 315 बोर के कुछ खोखे बरामद हुए हैं. देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. टीम भेजकर जांच करायी जा रही है. अब तक सरपंच से कोई बात नहीं हुई है. उनके पिता ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.