Bhind Cylinder Blast: शादी वाले घर में बन रहा था खाना, धमाके के साथ सिलेंडर विस्फोट, 11 घायलों में 7 ग्वालियर रेफर
Bhind LPG Gas Cylinder Blast: गैस सिलेंडर ब्लास्ट में घायल हुए 7 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शादी वाले घर में अचानक सिलेंडर फट गया.
MP LPG Gas Cylinder Blast: भिंड में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से महिला-पुरुष मिलाकर 11 लोग घायल हो गए. धमाके की चपेट में 6 महीने का बच्चा भी आया है. दर्दनाक हादसा गोरमी इलाके के कचनाव कला गांव में हुआ. बताया जा रहा है कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. मेहमान-रिश्तेदारों के लिए खाना बनाया जा रहा था. अचानक जोर के धमाके से सिलेंडर फट गया. हादसे में 6 महीने का बच्चा और 10 लोग घायल हो गए. घायलों में घर के मुखिया अमर सिंह यादव की पत्नी जल्देवी, बेटा विशंभर, बेटी सुनीता, मोंटी, रिंकी, नीरू, जलसरा और प्रेम यादव शामिल हैं. जोरदार धमाके की आवाज से मौके पर अफरा तफरी मच गई.
शादी के घर में गैस सिलेडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप
गैस सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया. 7 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है. कचनाव कला गांव निवासी अमर सिंह यादव के बेटे रिंकू यादव की 22 फरवरी को शादी थी. शादी में शिरकत के लिए घर पर परिवार सहित मेहमान इकट्ठा थे. घर में हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था. अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. हादसे में मौके पर मौजूद महिला पुरुष और बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए.
हादसे में 6 महीने का बच्चा समेत 11 लोग घायल
तुरंत मौके पर एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मामूली रूप से तीन घायलों की मरहम पट्टी की गई और गंभीर रूप से सात घायलों को ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया. गोरमी अस्पताल के डॉक्टर अवध बिहारी भारद्वाज ने बताया कि कुल 10 घायलों को लाया गया था. अस्पताल में करीब 20 फीसद झुलसे लोगों का इलाज किया जा रहा है. 20 फीसद से ज्यादा जले हुए लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घायलों में महिला महिला भी शामिल हैं.