Bhind News: भिंड (Bhind) के गोरमी कस्बे में नगर परिषद की कचरा गाड़ी द्वारा सब्जी मंडी में कचरा फैलाए जाने की खबर को कुछ दिन पहले एबीपी न्यूज ने प्रमुखता से छापा था. इसके बाद गोरमी नगर परिषद प्रशासन का अमला हरकत में आया और रातों-रात कचरा हटवा कर वहां साफ सफाई करवा दी.


दरअसल, गोरमी कस्बे में स्थित सब्जी मंडी में नगर परिषद ने सब्जी विक्रेताओं को किराए पर दुकानें दी हैं. यहां दुकानों के आगे चार पहिये ठेले लगाए जाने पर दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके चलते दुकानदार नगर परिषद प्रशासन से लगातार शिकायतें कर रहे थे, लेकिन ठेले वाले अपनी मनमानी पर उतारू थे.


नगर परिषद सीएमओ  ने जारी किया था तुगलकी फरमान


वो ठेलों को हटा नहीं रहे थे. इस पर नगर परिषद सीएमओ ओम प्रकाश जगनेरिया ने एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया. उन्होंने सब्जी मंडी में चार पहिये ठेले वालों को तंग करने के उद्देश्य कचरा फैलाने का आदेश जारी कर दिया था, जिससे चार पहिया ठेले वाले परेशान होकर भाग जाएं. सब्जी व्यापारी बंटी का कहना है कि हमारी दुकानों के सामने निगम ने कचरे का ढेर लगा दिया था.


इसके चलते हमारी दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे थे. हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हमने मीडिया का भी सहारा लिया.  कचरा फैलाए जाने की खबर मीडिया में चली. उसके बाद में निगम ने कचरे को हटाया. अब दुकान पर ग्राहकों का आना भी शुरू हो चुका है. 


गैरतलब है कि नगर परिषद की कचरा गाड़ी द्वारा सब्जी मंडी में कचरा फैलाते हुए खबर एबीपी न्यूज पर प्रमुखता से छापी गई थी. खबर में नगर परिषद कचरा गाड़ी कर्मचारी मीडिया के कैमरे के सामने स्वीकार करते हुए बता रहा था कि कचरा फैलाने का आदेश नगर परिषद सीएमओ द्वारा जारी किया गया है. खबर छपने के  कुछ ही घंटों बाद रातों-रात  नगर परिषद द्वारा कचरा उठा लिया गया. साफ सफाई के बाद सब्जी व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने मीडिया को धन्यवाद दिया है.


MP News: ED ने पीसी सिंह के घर मारा छापा, मिशनरी लैंड स्कैम और फॉरेन फंडिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच