पतियों द्वारा पत्नियों को प्रताड़ित करने के मामले हर दिन टीवी और अखबारों में सुर्खियां बने रहते हैं. लेकिन इसके उलट भिंड में पत्नी द्वारा पति को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पति ने महिला सेल डीएसपी के सामने स्वयं उपस्थित होकर पत्नी की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई है. दरअसल भिंड जिले के भारौली के पुरा में रहने वाले शख्स की पत्नी उसे बीते 2 सालों से लगातार प्रताड़ित कर रही है.


पत्नी दो साल से कर रही प्रताड़ित


पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से लगातार प्रताड़ित कर रही है. पत्नी समय पर खाना नहीं देती है. कुछ भी कहने पर दहेज एक्ट के तहत फंसाने की धमकी देती है. साथ ही फोन पर अन्य व्यक्ति से लगातार बात करती है. रोकने पर अपने आप को चोटिल कर उसको फंसाने की धमकी देती रहती है.


MP News: रोजगार आधारित पाठ्यक्रमों पर मध्य प्रदेश सरकार का जोर, इंटर्नशिप के लिए डिजाइन होगा कोर्स


पति की नहीं हुई सुनवाई


पीड़ित अपने ससुराल पक्ष से इस मामले में कई बार शिकायत भी कर चुका है लेकिन ससुराल पक्ष भी उसकी नहीं सुनता है. बरौली थाना में जाकर भी कई बार वह अपनी गुहार लगा चुका है. लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई. परेशान होकर उसने महिला थाना डीएसपी पूनम थापा से आकर लिखित में गुहार लगाई है. हालांकि डीएसपी पूनम थापा ने पीड़ित पति की गुहार पर पत्नी को बुलवाकर जल्द मामले के निपटारे का आश्वासन दिया है.


डीएसपी पूनम ने दी ये जानकारी


डीएसपी पूनम का कहना है कि एक आवेदन आया है. पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ आवेदन दिया है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी दूसरे लड़के से बात करती है. उसने ये भी बताया कि मेरी पत्नी मानसिक रूप से रोज प्रताड़ित करती है. मेरा खाना नहीं बनाती है और दहेज का मामला दर्ज करने की धमकी देती है. दोनों को रविवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया है. दोनों को बैठाकर समझाया जायेगा.


ये भी पढ़ें-


MP Scholarship: मध्य प्रदेश में OBC छात्र मैट्रिक के बाद कैसे उठाएं स्कॉलरशिप का लाभ? जानें सब कुछ