Bhind News: भिंड के लहार में नगर पालिका और प्रशासनिक अमले द्वारा जबरदस्ती अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पर दो अधिकारियों पर गाज गिरी है. नगर पालिका सीएमओ महेश पुरोहित को पद से हटाते हुए चंबल संभाग में वापस भेज दिया गया है. वहीं लहार एसडीएम आर. ए. प्रजापति को भी लहार अनुविभाग से हटाते हुए भोपाल अटैच किया गया है. 


दरअसल, बुधवार को लहार के सदर बाजार वार्ड क्रमांक 12 के रहने वाले मोहन ओझा के मकान पर सीएमओ महेश पुरोहित नगर पालिका और प्रशासनिक अमले के साथ बुलडोजर को लेकर पहुंचे और आनन-फानन में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने लगे. कार्रवाई के दौरान महिलाएं मकान के अंदर ही फस गई थी. इसके चलते वह चीख-पुकार मचाते हुए बाहर निकालने की गुहार लगाने लगी.


नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप


स्थानीय लोगों ने जैसे ही महिलाओं की चीख-पुकार सुनी तो आक्रोशित होकर जेसीबी में तोड़-फोड़ कर दी. साथ ही सीएमओ के साथ भी मारपीट की. घटना की जानकारी लगते ही बीजेपी नेता रसाल सिंह मथुरा प्रसाद महंत और अमरीश शर्मा गुड्डू ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर घेराव कर दिया. इसके बाद बाद स्थानीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर प्रशासनिक अमले से मारपीट का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता अमरीश शर्मा द्वारा बंदूक लेकर शासकीय कर्मचारियों को धमकाने का भी आरोप लगाया.


सीएमओ और एसडीएम पर कार्रवाई


वहीं बीजेपी नेता और उनके समर्थक 10 घंटे तक लहार थाने में डटे रहे और प्रशासनिक अधिकारियों पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की सह पर कार्रवाई का आरोप लगाया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाई को लेकर  भोपाल बात की. जिसके बाद देर शाम दो अधिकारियों लहार नगर पालिका सीएमओ महेश पुरोहित और एसडीएम आर ए प्रजापति पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा कार्यवाई की गई.


MP News: भोपाल के तालाब में उत्तरी अमेरिका में पाई जाने वाली 'क्रोकोडाइल फिश', जानें यहां कैसे पहुंची