Bhind News: जहरीली शराब से तीन की मौत मामले में एसपी का कड़ा एक्शन, पांच जवानों समेत दो थाना प्रभारी निलंबित
भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव और शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और इंदुरखी चौकी बीट पर तैनात पांच जवानों को भी को निलंबित कर दिया है.
![Bhind News: जहरीली शराब से तीन की मौत मामले में एसपी का कड़ा एक्शन, पांच जवानों समेत दो थाना प्रभारी निलंबित Bhind Madhya Pradesh After death of three due to spurious liquor SP suspended 7 ANN Bhind News: जहरीली शराब से तीन की मौत मामले में एसपी का कड़ा एक्शन, पांच जवानों समेत दो थाना प्रभारी निलंबित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/04714f4260d007b7ae67f8575fe74259_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना इलाके के इंदुरखी गांव में तीन दिन पहले दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. इसमें जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई गई थी लेकिन बीती रात एक और युवक पप्पू जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू जाटव ने भी बीती रात शराब पी थी. जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने के चलते अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.
दो थाना प्रभारी समेत 7 लोग निलंबित
इस पूरे मामले को लेकर के भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव और शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और इंदुरखी चौकी बीट पर तैनात पांच जवानों को भी को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक की माने तो बीते दिनों भिंड शहर कोतवाली इलाके के स्वतंत्र नगर के पास अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद जानकारी आ रही थी यही शराब रौन थाना इलाके के इंदुरखी गांव तक पहुंची थी. इसके पीने से तीन मौतों के मामले सामने आए, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है.
जहरीली शराब की जांच के लिए मृतकों के बिसरा जांच के लिए सागर लैब भेजी गए हैं. जांच के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. सूत्रों की माने तो मृतक सगे दोनों भाई मनीष जाटव और छोटू जाटव भिंड के स्वतंत्र नगर में बनाई जा रही अवैध शराब की पैकिंग करने आए थे. हाल ही में स्वतंत्र नगर के पकड़ी गई शराब की फैक्ट्री का मामला काफी तूल पकड़ा था. देहात और शहर कोतवाली थाना प्रभारी एक दूसरे के पाले में मामले को डालते रहे थे. पुलिस जांच कर रही है कि किस एरिया में शराब बन रही थी.सूत्रों की माने तो मृतक अवैध शराब कारोबार में लिप्त थे. इसी वजह से परिजन शराब मामले में बात नहीं कर रहे हैं.
एसआईटी कर रही है जांच
एसपी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. एएसपी कमलेश कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय एसआईटी मामले की विस्तृत जांच कर रही है. एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कुछ और युवकों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भी इलाज समय पर उपलब्ध हो, इस मंशा से तुरंत ग्वालियर रेफर किया गया है. मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बात स्पष्ट हो पाएगी कि उनकी मौत शराब की वजह से हुई है या कोई और कारण रहे.
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: चाइनीज मांझे से छात्रा की मौत के बाद पुलिस और नगर निगम सख्त, की जा रही ये बड़ी कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)