Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) में बीते सालों की तरह एक बार फिर बिना बारिश के ही बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रशासन (Bhind Administration) ने अलर्ट जारी करते हुए आने वाले दो दिनों में चंबल (Chambal river) और सिंध नदियों (Sindh river) में बाढ़ का खतरा होने की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि चम्बल नदी का जलस्तर अगले दो दिनों में 128 मीटर तक जा सकता है जो कि खतरे के निशान से 9 मीटर ऊपर होगा.


छोड़ा जा रहा है पानी
भिंड कलेक्टर के मुताबिक, गांधी सागर डैम (Gandhi Sagar Dam) से आज 1,25,00 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो आगले तीन दिनों में भिंड जिले में प्रवेश करेगा. इस स्थिति में उदी घाट पर चम्बल का जलस्तर 128 मीटर तक जा सकता है. भिंड के उदी घाट पर चम्बल बड़ी का खतरे का निशान 119 मीटर पर है. ऐसे में मंगलवार दोपहर को पहले से ही चम्बल का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 119.9 पर है. ऐसे में गांधी सागर डैम से छोडा गया पानी जब जिले में प्रवेश करेगा तो अटेर इलाके में तबाही मचाएगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बाढ़ पिछले वर्षों में आयी बाढ़ से ज्यादा प्रभावित करेगी.


Raisen News: पब्जी खेलते हुआ प्यार तो नैनीताल से भागकर रायसेन चली आई लड़की, दोनों ने कर ली शादी, अब पहुंची पुलिस तो...


भिंड डीएम ने क्या कहा
भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस. के मुताबिक सम्भावित बाढ़ में इलाके के दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाएगा. ऐसे में इस आपदा से निबटने के लिए तीन एसडीआरएफ टीम इलाके में तैनात की जा रही है जिसकी एक टीम अटेर में स्टैंडबाई पर रहेगी, एक टीम देवालय, नावली वृंदावन, खेराहट सहित डूब प्रभावित क्षेत्रों को कवर करेगी. वहीं दूसरी टीम सुरपुरा इलाके में तैनात की गयी है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित किया गया है कि इन क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को भी चिन्हित करेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर इनको शिफ्ट भी किया जा सके. प्रशासन इस आपदा से निबटने की तैयारी में जुटा हुआ है.


सिंध किनारे भी खतरा
इधर सिंध नदी में भी मड़ीखेड़ा और मोहिनी डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से भी सिंध किनारे बसे गांव में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पिछले साल इंदुर्खी गांव में बाढ़ से सिंध पर बना पुल तक टूट गया था और अब दोबारा बाढ़ गांव में दस्तक देने को तैयार है. मेहदा पुल के पास पानी आ चुका है और देर रात तक गांव में सिंध का पानी आने की आशंका जताई जा रही है.


MP News: बारिश से प्रभावित जिलों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- 2,100 लोगों को बचाया गया