मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के गृहग्राम और भिंड (Bhind) के लहार की ग्राम पंचायत वैशपुरा में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav) निर्विरोध संम्पन्न हो गया है. पंचायत की जनता ने डॉ गोविंद सिंह की भतिज बहू को बिना चुनाव लड़े ही निर्विरोध सरपंच बना दिया है. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में लहार व रौन और दूसरे चरण में भिंड व अटेर क्षेत्र में चुनाव होना है.
जनपद की इन चारों क्षेत्रों के 188 पंचायतों से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपना फार्म निर्वाचन अधिकारियों के पास जमा करा चुके हैं, जिनकी समीक्षा के बाद नाम फाइनल किए जाएंगे लेकिन इससे पहले ही लहार की वैशपुरा पंचायत में जनता की आपसी सहमति से निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है.
विरोध में नामांकन दाखिल नहीं
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर गोविंद सिंह के भतीजे और यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह की पत्नी नेहा अनिरुद्ध प्रताप सिंह एक बार फिर भिंड के लहार की ग्राम पंचायत वैशपुरा से निर्विरोध सरपंच चुन ली गयी हैं. नेहा अनिरुध प्रताप सिंह ने औपचारिकता के लिए इस पंचायत से अपना नामांकन फार्म दाखिल किया था लेकिन उनके विरोध में कोई दूसरा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है.
पहले भी चुना गया था निर्विरोध
गौरतलब है कि इससे पहले आयोजित हुए पंचायत चुनाव में उन्होंने अपने गांव वैशपुरा से ही चुनाव लड़ा था और करीब एक हजार वोट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद कुछ महीनों पहले भी हुई पंचायत चुनाव की घोषणा और प्रक्रिया के दौरान उन्हें निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया था, लेकिन बाद में चुनाव निरस्त होने से उनका चुनाव भी निरस्त हो गया था. जनता ने अपना फैसला फिर से दोहरा दिया है.