Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो मारपीट का है. वायरल वीडियो भिंड जिले के आलमपुर का बताया जा रहा है जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे चलाए. पूरा विवाद कचरा डालने को लेकर शुरू हुआ था. इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
क्या था मामला
दरअसल आलमपुर नगर के नगर परिषद के सामने बस स्टैंड के पास कयूम खान की मीट की दुकान है. गंगा सिंह का एक बेटा नगर परिषद आलमपुर में सफाई दरोगा के पद पर तैनात है. साफ-सफाई को लेकर गंगा सिंह भदोरिया और कयूम खान के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी. कचरा डालने को लेकर कहासुनी शुरू हुई. सोमवार को भी मामूली बाद-विवाद पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों ने अपने-अपने समर्थकों को फोन करके मौके पर बुला लिया. इसमें सफाई दरोगा भी घायल हुआ है.
जमकर चलीं लाठियां
इसके बाद दोनों गुटों के समर्थक लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे तो जमकर लाठियां चलीं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग एक दूसरे पर लाठियां चला रहे हैं. इस दौरान बीच बचाव करने वाला भी कोई मौजूद नहीं है. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में मरहम पट्टी के लिए भेजा गया है.
पहुंचे पुलिस के पास
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने लाठी बाजी की इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि घटना के बाद दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंच गए हैं और अपनी अपनी शिकायत की है. पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच प्रारंभ कर दी है.
Bhopal News: पिछले साल की तुलना में इस बार डेंगू के केसेस आधे, स्वास्थ्य विभाग ने दी यह जानकारी