Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों जहां शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन के भाई को गोली लगी थी. वहीं एकबार फिर से हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. यहां बारात के दौरान तीन बंदूकों से हर्ष फायरिंग की गई. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Viral Video) पर डाल दिया गया.


पहले भी हुई हर्ष फायरिंग
दरअसल पिछले कुछ दिनों में ही भिंड जिले में दो जगह अवैध कट्टों से केक काटने और दबंगई दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस (Bhind Police) ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को आर्म्स एक्ट और दहशत फैलाने के मामलों में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था. वहीं 5 दिन पहले ही मिहोना इलाके में मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में धुत चार युवकों द्वारा दबंगई दिखाने के लिए अवैध कट्टों से की गई हर्ष फायरिंग में दुल्हन का भाई घायल हो गया था. इसके बाद 4 लोगों पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया था.


जमकर हुई हर्ष फायरिंग
वहीं अब 28 नवंबर को अटेर इलाके के कोट-कनावर गांव में शादी समारोह के दौरान दबंगई दिखाने के लिए लाइसेंसी हथियारों से जमकर हर्ष फायरिंग हुई. दबंगों ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बता दें कि हर्ष फायरिंग पर रोक है.


इस घटना पर भिंड के डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने बताया कि, जानकारी मिलने पर पुलिस ने हर्ष फायर करने वाले आरोपियों की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जाएगा.


MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जारी है तापमान का उतार-चढ़ाव, नौगांव और रायसेन सबसे ठंढ़ा,जानिए अपने शहर का मौसम