Bhind Illegal Recovery News: खनन माफियाओं से मिलीभगत कर अवैध खनन कराने के लगातार आरोप लगने वाला माइनिंग विभाग एक बार फिर विवादों के घेरे में है. भिंड (Bhind) के माइनिंग विभाग पर एक बार फिर अवैध वसूली के आरोप लगे. रेत परिवहन करने वाले ट्रक और डंपर चालकों ने माइनिंग विभाग पर ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


भिंड में माइनिंग विभाग के अधिकारियों पर अवैध वसूली के आरोप कोई नई बात नहीं है. पहले भी माइनिंग विभाग पर अवैध खनन और परिवहन के आरोप लगते रहे हैं. इस बार ये आरोप रात में रेत भरकर ले जा रहे डंपर चालकों ने लगाए हैं. भिंड में पदस्थ माइनिंग अधिकारी रॉयल्टी के साथ अंडरलोड वाहनों पर भी अवैध वसूली करते हैं. रेत वाहन चालकों के आरोपों से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद माइनिंग विभाग इन आरोप को निराधार बता रहा है. भिंड कलेक्टर ने मामले में जांच की बात कही है.



आरोप लगाते हुए विडियो किया वायरल


वैसे तो वर्षाकाल में नदियों से खनन पर पूरी तरह एनजीटी की रोक रहती है. फिर भी कई बार रेत माफिया द्वारा रेत का अवैध खनन और परिवहन करते वीडियो सामने आते रहते हैं. इस दौरान रोक शासन से अधिकृत कम्पनी के स्टॉक पर नहीं रहती है. इन जगहों से नियमानुसार रॉयल्टी पर रेत खरीदा जा सकता है. इस बार माइनिंग विभाग द्वारा लहार थाने में रेत से भरे दो ओवर्लोड वाहनों पर कार्रवाई करते ही अवैध वसूली के आरोपों से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.


5 से 10 हजार रुपये तक की अवैध मांग की


रात में बनाए गए इस वीडियो में कई ट्रक रोड किनारे खड़े नजर आ रहे हैं जिनके ड्राइवर भी मौके पर मौजूद हैं. वीडियो में इन ट्रक चालकों का आरोप है कि वह रॉयल्टी जमा कर रेत भरकर ले जा रहे थे. अंडरलोड होने के बाद भी रास्ते में माइनिंग के दो अधिकारियों माइनिंग इन्स्पेक्टर राकेश देशमुख और दिनेश डुडवे ने उन्हें रोका और ट्रक ओवरलोड भरा होना बताते हुए 5 से 10 हजार रुपये तक की अवैध मांग की. उन्हें रॉयल्टी भी दिखायी गयी थी जिसे उन्होंने नहीं माना. कुछ ड्राइवरों का आरोप था कि अधिकारी नशे में थे जिन्होंने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट भी की.


भिंड कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिये


इस वीडियो के आने के बाद भिंड जिला माइनिंग अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सम्भाल रहे दिनेश डुडवे ने इन आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि लहार क्षेत्र में रात में चेकिंग अभियान चलाया गया था जिसमें रेत से भरे ओवरलोड वाहन को माइनिंग टीम ने पकड़ा था. इन ट्रकों पर कार्रवाई कर लहार थाने में ले जाकर रखवाया गया था. उन्होंने कहा कि अवैध वसूली की बात गलत है. अधिकारी ने यह भी कहा कि कार्रवाई के लिए जब वे ट्रक चालकों को फरार होने की शंका और रात के समय मानवीय दृष्टि से अपने साथ ले कर थाने गए तो रास्ते में दो वाहनों ने उनका पीछा कर गाड़ी रुकवाई.


साथ ही उनसे ड्राइवरों को कहां पर ले जाने की बात पूछी गया. विवादित और संदिग्ध परिस्थियां बनती देख टीम द्वारा ट्रकों को थाने में खड़ा कराया गया. ट्रकों पर कार्रवाई होते ही ये वीडियो षड्यंत्र पूर्ण तरीके से वायरल किए गए. इस सम्बंध में भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने बताया कि उनके संज्ञान में भी ये वीडियो आया है, जिनके जांच के लिए निर्देश जारी किये गये. यदि नियमविरुद्ध कुछ गलत होता पाया जाता है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


MP News: विमान की सीटें निकाल कर चीतों के लिए तैयार किया गया स्पेशल प्लेन, सामने आया ये वीडियो


Singrauli News: एनसीएल कर्मचारी ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, मां का था इकलौता सहारा