Bhind News: नगर पालिका कर्मचारी ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, बोला- पत्नी और सास कर रही थीं प्रताड़ित
Madhya Pradesh News: भिंड नगर पालिका कार्यालय परिसर में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
Bhind Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) नगर पालिका (Nagar Palika) कार्यालय परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. इतना ही नहीं कर्मचारी ने आत्महत्या के लिए पत्नी, उसकी दो बहनों और सास को जिम्मेदार बताते हुए अपने मोबाइल में आत्महत्या करने से पहले वीडियो भी रिकॉर्ड किया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
जानकारी के अनुसार कुशवाह कॉलोनी में रहने वाले तहसीलदार वर्मा भिंड नगर पालिका में मस्टर बेस पर चोकीदार के रूप में तैनात थे. बुधवार रात को भी तहसीलदार वर्मा ड्यूटी पर आए हुए थे, लेकिन गुरुवार सुबह नगर पालिका परिषद में उसकी डेड बॉडी मिली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही पुलिस उसके मोबाइल में आत्महत्या से पहले मिले वीडियो की भी जांच कर रही है.
#Bhind आत्महत्या के पुर्व बनाया गया विडियो, #नगरपालिका कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान जहरीला पदार्थ खाकर की #आत्महत्या, वीडियो में पत्नी सास और पत्नी की दो बहनों को आत्महत्या के लिए बताया जिम्मेदार. @ABPNews@abplive @brajeshabpnews @suside pic.twitter.com/jVoMg8msEB
— firoz khan (@firozkhan911) March 30, 2023
वीडियो में लगाया ये आरोप
इस वीडियो में तहसीलदार वर्मा अपनी पत्नी उसकी दो बहनों और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं. वीडियों में वो कह रहे हैं कि उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष चाहता है कि उनकी मौत हो जाए और उनके परिजनों को नौकरी मिल जाए. इसी के चलते पत्नी उनकी दो बहनें और सास उन्हें लगातार प्रताड़ित करती आ रही हैं. इसीलिए अब वो आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं कि उनकी आत्महत्या के लिए इन्हीं चारों लोगों को जिम्मेदार माना जाए और इन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
MP Politics: आज भोपाल आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, सिंधी समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे