Bhind Crime News: भिंड में थाने के पास शख्स पर अज्ञात लोगों ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
MP News: मध्य प्रदेश के भिंड में मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गए एक शख्स पर अज्ञात लोगों ने चाकूओं से हमला कर दिया है. हमले में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
![Bhind Crime News: भिंड में थाने के पास शख्स पर अज्ञात लोगों ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर Bhind near police station Unknown people attacked person with knife Police investigating ANN Bhind Crime News: भिंड में थाने के पास शख्स पर अज्ञात लोगों ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/d5e66fce3ccdc2772ec2050746dc9e421669014532207489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका एक नमूना देर रात गोहद इलाके में देखने को मिला. गोहद इलाके में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर एक युवक को अज्ञात कारणों के चलते चाकुओं से गोदकर मारने का प्रयास किया गया. वहीं गंभीर हालत में युवक को गोहद के अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत इटायली गेट के पास मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आए युवक पर अज्ञात आरोपियों ने चाकुओं से हमला कर दिया. दरअसल, 32 वर्षीय लालाराम उर्फ लालू माहोर गोहद निवासी रविवार रात लगभग 8 बजे मेडिकल स्टोर से दवा देने गया थे. इसी समय बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में लालू माहोर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया है. वहीं एक हमलावर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
डीएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है. हमले में घायल शख्स को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं डीएसपी ने आगे बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कुछ दिनों पहले भिंड के रेलवे स्टेशन के पास एक बच्चे की बोरी में बंधी लाश बरामद हुई. बच्चा घर से खेलने के लिए निकला था इसके बाद से ही गायब था. भिंड चन्दन पुरा के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा के घर में उस वक्त मातम फैल गया जब एक दिन पहले गायब हुए 11 साल के बेटे की लाश एक बोरी में बंधी मिली.जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे का नाम आर्यन शर्मा था.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)