Bhind News: चमत्कार को नमस्कार करना हमारे समाज का चलन है. फिर चाहे विश्वास को लेकर हो या अविश्वास को लेकर. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों मध्य प्रदेश के भिंड जिले में देखने को मिल रहा है. दरअसल, भिंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया कि शहर के धर्मपुरी श्मशान के किनारे बने महादेव मंदिर का घंटा अपने आप हिलने लगा. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक यह घंटा ऐसे ही हिलता रहा, जिसको देखते हुए लोग इसे चमत्कार बताने लगे.


पहले तो मंदिर मैं मौजूद पुजारी ने इसे नज़रअंदाज कर दिया, लेकिन जब समय के साथ घंटा हिलना बंद नहीं हुआ तो वह भी हैरत में पड़ गए. उन्होंने बाकी लोगों को यह बात बताई. इसके बाद कुछ ही देर में इसे चमत्कार घोषित कर दिया गया और मंदिर परिसर में भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई. फिर, भक्तों ने लगातार पूजा-अर्चना शुरू कर दी.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक मनोज चावला की बढ़ीं मुश्किलें, हो सकती है 10 साल तक की सजा, जानें वजह


श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद और भक्त मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया. मंदिर के पुजारी भी पूजा-अर्चना कर महादेव को प्रसाद चढ़ाने लगे. करीब डेढ़ घंटे के बाद घंटा हिलना अपने-आप बंद हो गया. मंदिर के पुजारी समेत श्रद्धालु भी इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं और अब मंदिर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.


अचंभित रह गए पुजारी
दरअसल, मामला बीते गुरुवार का है जब मंदिर के पुजारी मुनीम शर्मा ने भगवान शिव की प्रतिमा के सामने लगे हुए घंटे को हिलते देखा. पहले तो उन्हें लगा कि यह तेज हवा की वजह से हो रहा होगा, लेकिन काफी समय तक जब घंटा नहीं रुका तो वह अचंभित रह गए. उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को यह जानकारी दी. कुछ लोगों ने इसे भगवान शिव का चमत्कार मान लिया, जिसके बाद धीरे-धीरे कर के वहां भक्तों की भीड़ जमा होने लग गई.