MP News: भिंड जिले के एक शादी में उस समय खलबली मच गई, जब नशे की हालत में नाच रहे युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. इस हर्ष फायरिंग में दुल्हन के भाई को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजन आनन-फानन में पास के हॉस्पिटल में ले गए, जहां से उसे  ग्वालियर जयारोज्ञ अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, भिंड जिले में खुलेआम अवैध हथियार बेचे जा रहे हैं और शादी-बारात में उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. 


दुल्हन के भाई को लगी गोली
बीती देर रात मिहोना थाना इलाके में भोला नाथ मेरीज़ गार्डन में पास के रहने वाले रामप्रकाश दोहरे की बेटी शिवानी की शादी थी. इस समारोह में उस समय खलबली मच गई, जब शराब के नशे में धुत चार युवक दबंगई दिखाने के लिए डीजे पर डांस करने लगे. इस दौरान अवैध कट्टे से किए गए हर्ष फायर में दुल्हन शिवानी का भाई धर्मेन्द्र घायल हो गया. जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए भिंड जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मिहोना थाने के जांच अधिकारी प्रमोद सिंह तोमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मिहोना थाना पुलिस ने कुछ युवको हर्ष फायर की घटना के मामले चिन्हित कर लिया है. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. 


कट्टे से केक काटने का विडियो आया था सामने
गौरतलब है कि कुछ युवको द्वारा दबंगई दिखाने के लिए अवैध कट्टे और पिस्टल से केक काटा था. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. पुलिस ने इन युवकों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया और इनको जेल भेज दिया है. 


'मेरी इमेज खराब करने के लिए बीजेपी ने खर्च कर दिए करोड़ों रुपये', भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने लगाया आरोप