Bhind News: भिंड में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी
Bhind News: भिंड के अकलोनी गांव में गोरमी थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से बड़ी तादाद में शराब और शराब बनाने का रॉ मैटेरियल बरामद किया गया.
Bhind News: भिंड के अकलोनी गांव में गोरमी थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से बड़ी तादाद में शराब और शराब बनाने का रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है. दरअसल, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के गृह गांव अकलोनी में गोरमी थाना पुलिस को अवैध शराब फैक्ट्री संचालित होने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पिनपॉइंट जानकारी जुटाई ओर बीती रात अकलोनी गांव में संदीप भदोरिया के घर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 100 पेटी देशी शराब और चार ड्रम शराब बनाने का कच्चा मैटेरियल ओपी, बड़ी तादाद में शराब बारदाना, ढक्कन, रैपर, पैकिंग गत्ता जब्त किए गए.
पंचायत चुनाव में खपाने के लिए हो रहा था शराब का निर्माण
शराब को पंचायत चुनाव में खपाने के लिए बनाया जा रहा था. मेहगांव SDOP ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुखबिर ने अकलोनी गांव में संदीप भदौरिया के घर अवैध शराब निर्माण की सूचना दी थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोरमी पुलिस ने संदीप भदोरिया के घर छापा मारा. रात का फायदा उठाकर संदीप और एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. लेकिन घर में संचालित हो रही अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गयी. मौके से जब्त अवैध शराब की कुल कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है.
आपको बता दें अकलोनी गांव में दो बार पहले भी अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हो चुका है. सूत्रों की माने तो अकलोनी गांव जिले में अवैध शराब का अड्डा बन चुका है. खुलासे में बताया गया कि आरोपियों के घर संचालित अवैध शराब फैक्ट्री से 100 पेटी देशी शराब, 800 लीटर ओपी, बारदाना, ढक्कन, खाली क्वार्टर, पैकिंग करने वाली मशीन, खाली गत्ते, क्वार्टर रैपर, सील, 14 डिस्ट्रिल वाटर के कैम्पर सहित अन्य पैकिंग का सामान पुलिस ने बरामद किया है.
Ludhiana Blast: लुधियाना में हुए धमाके पर सरकार गंभीर, गृह मंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक
UP Government: यूपी में शिक्षकों की भर्ती पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले दी ये राहत