Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले में अपने इलाके में दबंगई दिखाने के लिए जन्मदिन पर सरपंच ने अवैध कट्टे से केक काटा. इतना ही नहीं अपनी फेसबुक लाइव पर अवैध तमंचे से केक काटने का लाइव वीडियो (Viral Video) चलाया. पुलिस (Bhind Police) ने अवैध हथियार (Illegal Weapon) रखने और दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर सरपंच सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.


पुलिस ने की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर सेल्फी और अपने वीडियो अपलोड कर फेमस होने का जादू लोगों के सिर पर किस कदर हावी है इसका नमूना मध्य प्रदेश में भिंड जिले के गोना पंचायत के सरपंच की फेसबुक आईडी पर लाइव वीडियो में देखने को मिला. इस वायरल वीडियो में सरपंच अपने जन्मदिन की पार्टी के मौके पर अवैध कट्टे से केक काटता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार जब्त कर सरपंच सहित तीन लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.



दरअसल भिंड की गोना पंचायत के सरपंच राजू भदोरिया का 16 नवंबर को जन्मदिन था जिसकी पार्टी मनाने के लिए उनके आधा दर्जन समर्थक इकट्ठा हुए थे. इसमें केक काटने के लिए उनके एक समर्थक ने अवैध कट्टा लहराते हुए सरपंच को देते हुए कट्टे से केक कटवाया और इलाके में सरपंच का दबदवा दिखाने के लिए उसी की फेसबुक से लाइव वीडियो चलाया गया. 


अधिकारी ने क्या कहा?
इधर एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सरपंच राजू सिंह भदोरिया और उसके दो अन्य साथियों पर अवैध हथियार रखने और इलाके में दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर अवैध देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है ताकि इस प्रकार कोई और दहशत फैलाने की हिमाकत ना कर सके.


Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, दो दिनों तक भाई राहुल गांधी का देंगी साथ