Bhind News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) के मिहोना (Mihona) में तैनात तहसीलदार द्वारा नशे की हालत में घंटों हंगामा और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. यही नहीं नशे में गाड़ी चलने की वजह से तहसीलदार का सरकारी वाहन भी तालाब में जा गिरा. इस मामले की जानकारी मिलने पर भिंड कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए तहसीलदार पर कार्रवाई कर दी है. दरअसल एक ओर जहां भिंड जिले में चम्बल नदी से बाढ़ के हालत बने हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारी अटेर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाको के दौरे कर राहत व्यवस्थाओं में जुटे हैं.
वहीं मिहोना क्षेत्र में पदस्थ तहसीलदार राजेंद्र मौर्य द्वारा इलाके में नशे की हालत में घूमकर जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तहसीलदार शराब के नशे में थे, जिन्होंने आते-जाते लोगों को न सिर्फ परेशान किया, बल्कि एक ईंटों से भारी ट्रॉली को रुकवा कर उसके चालक के साथ अभद्रता की. साथ ही ट्रॉली में रखी ईंटों को सड़क पर फेंकते हुए हंगामा मचाने लगे, जिसकी तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गई. मामला यहीं नही थमा तहसीलदार आरके मौर्य उत्पात मचाने के बाद नशे की हालत में ही अपना सरकारी वाहन खुद चलाकर ले गए.
ये भी पढ़ें- Bhind News: चंबल नदी में जलस्तर बढ़ने से 25 गांवों में बाढ़ की आशंका, NDRF और SDRF की टीमें अलर्ट पर
बताया जा रहा है कि आगे जाकर उनकी गाड़ी असंतुलन होकर जैतपुरा गांव के तालाब में जा गिरी. इसकी जानकारी मिलने पर भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार के खिलाफ जांच गठित करते हुए लहार एसडीएम आरए प्रजापति को निर्देशित किया गया है. साथ ही जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि आगे की कार्रवाई के लिए आयुक्त को प्रस्ताव भेजा जा सके. फिलहाल तहसीलदार राजेंद्र मौर्य को मिहोना से तत्काल हटा कर भिंड कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Indore News: जमानत दिलाने के नाम पर महिला कांस्टेबल ने मांगी 5 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार