MP Politics: मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बयान दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा को गोविंद सिंह ने विनाश यात्रा बताया है. साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने किसानों और युवाओं को बर्बाद कर दिया है.

 

अपने बयान में गोविंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने हित में काम करते हुए प्रदेश को प्रदेश को लूटने का काम किया है. सरकार का कार्यक्रम में हर आदमी को बुलाना, गाड़िया लगाना और खाना खिलाना पूरे खजाने को खोखला करना, यह भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यक्रम बन चुका है.

 

CM शिवराज शासकीय धन का कर रहे दुरपयोग: गोविंद सिंह



नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह एक निजी शादी समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भिंड पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज शासकीय धन का दुरपयोग करते हुए एक बार फिर सत्ता में काबिज होने का प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश की जनता गर्त में जा चुकी है. चार लाख से अधिक का कर्जा हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता समझ चुकी है लोहा गरम है, सिर्फ हथौड़ा चलाना बाकी रह गया है. जनता इस बार गर्म लोहे पर जरूर चोट करेगी.

 


बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरू कर रहे हैं. यह विकास यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी.  21 दिनों तक चलनेवाली इस विकास यात्रा में विकास पताका और विकास रथ भी रहेगा. सीएम शिवराज ने विकास यात्रा को जनता के हित से जुड़ा बताते हुए महाभियान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की थी.