Bhind Teachers Protest: 9 महीने से नहीं मिला आउट सोर्स कर्मचारियों को वेतन, व्यवसायिक शिक्षक संघ देगा CM शिवराज को ज्ञापन
Bhind में व्यवसायिक शिक्षकों को बीते 9 महीनों से वेतन नहीं मिला है जिसे लेकर उनका विरोध जारी है. जिलेभर के आउट सोर्स व्यवसायिक शिक्षकों ने जल्द वेतन न दिए जाने पर हड़ताल की चेतावनी दे डाली है.
Madhya Pradesh News: बीते 9 माह से वेतन नहीं मिलने पर व्यवसायिक शिक्षकों ने शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. शिक्षकों ने जल्द वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी दी है. दरअसल मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ भिण्ड जिले में भी व्यवसायिक शिक्षक (आउट सोर्स कर्मचारी) बीते 9 महीने से वेतन नहीं मिलने से आंदोलित हैं. जिलेभर के आउट सोर्स व्यवसायिक शिक्षकों ने व्यवसायिक प्रशिक्षण संघ के बैनर तले डीईओ ऑफिस पहुंचकर अपनी मांगों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी हरीभुवन सिंह तोमर के नाम डीपीसी सत्यवान सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान व्यवसायिक शिक्षकों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनको जल्द वेतन नहीं दिया गया तो उनको हड़ताल की राह पकड़नी पड़ेगी. क्योंकि लगातार शिक्षण कार्य करने के बाद भी उनको वेतन नहीं मिल रहा है. लिहाजा उनके सामने अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने का संकट सामने खड़ा हो गया है. व्यवसायिक शिक्षक जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कुशवाहा बताया कि वे लगातार वेतन भुगतान की मांग विभागीय अधिकारियों से करते आ रहे है. लेकिन भुगतान हर बार अगले महीने करने का आश्वासन देकर टाल दिया जाता है. लिहाजा उनके पास स्कूल तक आने-जाने के लिए भी पैसा नहीं बचा है.
व्यवसायिक शिक्षक संघ देगा CM शिवराज को ज्ञापन
व्यवसायिक शिक्षिका निर्मला शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में पदस्थ ढाई हजार से अधिक व्यवसायिक शिक्षकों के साथ यही हालात बने हुए है. भिंड जिले की बात करें तो यहां आधा सैकड़ा से अधिक सभी व्यवसायिक शिक्षकों को आठ से 9 महीनों का वेतन नहीं मिला है. लिहाजा शिक्षक के साथ एक ग्रहणी होने के चलते उनके सामने गृहस्थी चलाने का भी संकट खड़ा है. शिक्षिका साधना सिंह भदौरिया का कहना है कि बीते चार-पांच साल से लगातार कार्य करने के बाद भी उनके साथ इस तरह के हालात बने है. बता दें कि व्यवसायिक शिक्षक संघ 2 दिन बाद 5 फरवरी को विकास कार्यों की सौगात भेंट करने आ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी ज्ञापन देकर अपनी परेशानियों से अवगत कराएगा.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन कर्मचारी बीते एक महीने से काम बंद करके अपनी 13 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल पर है. जिनका निराकरण राज्य सरकार अभी तक नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें: Bhopal News: इस्लामनगर का क्या है इतिहास जिसका नई पहचान है जगदीशपुर? जानें- इससे जुड़ी दिलचस्प बातें