Bhind Police Action: भिंड जिले के अटेर (Ater) इलाके के रोहन्दा गांव में जुए के अड्डे पर रेकी करने गए दो पुलिस कर्मियों को देखकर भागे जुआरियों में से एक व्यक्ति की नदी में गिरने से मौत हो गई थी. आखिरकार 40 घंटे की मेहनत के बाद उसकी डेड बॉडी को एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने मोंदना गांव के पास बने डैम (Dam) से बरामद कर लिया.


जुआरी की डेड बॉडी मिलने के बाद परिजनों ने अटेर-पोरसा मार्ग पर दद्दा के कुआं के पास जाम लगाने की कोशिश भी की. लेकिन, पुलिस (Police) ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल लाकर उसका पोस्टमार्टम कराया.


मृतक के बेटे ने पुलिस पर लगाया यह आरोप
घटना के बाद मृतक के बेटे रवि सिंह तोमर नें लगाया कि जुए के अड्डे पर रेकी करने गए करने गए पुलिस वालों ने पहले तो फायरिंग कर दहशत फैलाई. उसके बाद ही प्रयाग सिंह उर्फ भूरा को नदी में धक्का दे दिया था. इसके चलते उनकी मौत हुई है. अब परिजन आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस उप अधीक्षक कमलेश कुमार का कहना है कि दोनों आरोपी आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.


रविवार की शाम पुलिस ने की थी फायरिंग
दरअसल, रविवार की शाम 4 बजे बजे मुरैना जिले के नगरा थाना क्षेत्र के पिपरी पूठ गांव के रहने वाले प्रयाग सिंह तोमर उर्फ भूरा सिंह तोमर अपने पुत्र रवि सिंह तोमर के साथ अटेर थाना इलाके के रोहन्दा गांव के बीहड़ में कुंवारी नदी के तट के पास पहुंचे थे. वहां पर जुए का अड्डा लगा हुआ था. इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर अटेर थाना के दो पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में आए ओर आते ही फायरिंग कर दी.


पुलिस को देखते ही जुआरियो में भगदड़ मच गई. मृतक के बेटे रवि का आरोप है कि मेरे पिता की हत्या पुलिस वालों ने नदी में धक्का देकर की है. रवि ने आरोप लगाया दोनों ही पुलिस कर्मी जुए का अड्डा लूटने के लिए आए हुए थे. उन्होंने धमकाने के लिए फायरिंग भी की. 


परिजनों का आरोप, नदी में पुलिसकर्मियों ने धकेला
मृतक के परिजनों ने बताया कि जुआ का अड्डा लूट रहे पुलिस जवानों ने प्रयाग सिंह को पकड़ कर उनसे पैसे छीने ओर पिस्टल से फायर भी किया गया. इसी दौरान प्रयाग सिंह तोमर को नदी में धक्का मार दिया. इससे वह गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत हो गई. उनकी डेड बॉडी करीब 40 घंटे बाद बरामद हो सकी है.


मौत की सूचना मिलते ही पहुंचे सैकड़ों लोग
मृतक प्रयाग सिंह तोमर उर्फ भूरा की बॉडी मिलने के बाद मुरैना जिले की पिपरी गांव समेत आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग भिंड आ गए. मृतक के परिजनों में इस घटना के बाद आक्रोश बना हुआ है. मौके की हालत देखते हुए भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने भारी संख्या में पुलिस बलों को वहां पर तैनात किया है.


पोस्टमार्टम हाउस पर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा. मुरैना जिले की नगर थाना, पोरसा थाना और पिपरी पुट गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.


यह भी पढ़ेंः Ladli Bahana Yojana: सीएम शिवराज की लाडली बहना योजना के लिए उत्साहित महिलाएं, 6 दिन में भरे गए इतने लाख फॉर्म