MP Mining Mafia: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सिंध नदी से रेत के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगा पाने में पुलिस प्रशासन और माइनिंग विभाग लगातार नाकाम साबित हो रहा है. वहीं पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए महीने में एक-दो कार्रवाई कर अपनी पीठ भी थपथपाने से भी पीछे नहीं रहती है. ऐसी ही रेत माफिया के खिलाफ भिंड पुलिस ने कार्रवाई की है. नयागांव और रोन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्रवाई करते हुए ककहारा गांव के पास रेत निकालने के लिए बनाये गये अवैध कच्चे पुल को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया. साथ ही रेत के अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गये.


रेत माफिया ने बनाया था अवैध पुल


हेडक्वार्टर डीएसपी अरविंद शाह ने मीडिया को बताया कि मुखबिर सूचना मिली थी कि नयागांव थाना इलाके के ककहारा गांव में सिंध नदी के ऊपर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के लिए रेत माफिया ने अवैध रुप से कच्चा मिट्टी का पुल बना लिया गया. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए रौन और नयागांव थाना प्रभारी को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया. रात में पुलिस को पुल पर रेत से भरे हुए तीन ट्रेक्टर ट्राली मिले. इन ट्रेक्टरों के चालकों से रेत के संबंध में रायल्टी मांगी गई, तो वे दिखा नहीं पाए. इसके बाद ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर नयागांव थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचित किया गया है.


वहीं इस कार्रवाई में हर बार की तरह इस बार भी रेत का अवैध खनन करने वाला माफिया पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया. वहीं मेहगांव थाना पुलिस ने भी बिना रॉयल्टी के अवेध रेत का परिवाहन कर रहे ट्राली को पकड़ कर माइनिंग विभाग को सुपुर्द कर दिया. हालांकि भिंड में जब भी रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई होती है, तो वह पुलिस विभाग ही करता है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च को, लेकिन 4 मार्च को क्यों हो रहा कार्यक्रम? जानें वजह