Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भिंड (Bhind) के दंदरौआ धाम में बेकाबू हुई भीड़ में कुचलने से वृद्ध महिला कृष्णा बंसल की मौत के बाद पुलिस (Bhind Police) और बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है. पुलिस डीएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि, मंदिर प्रांगण और कथा स्थल पर किसी भी प्रकार की भगदड़ की अफवाह गलत है. मंदिर में महिला दर्शन करने के लिए जा रही थी उसी वक्त ज्यादा भीड़ होने के चलते तीन महिलायें अचानक सीढ़ियों से फिसलकर गिर गईं. इसमें मुरैना (Morena) की रहने वाली एक वृद्ध महिला कृष्णा बंसल की दम घुटने से मौत हो गई 


डीएसपी ने आगे बताया कि दूसरी महिला जिला अस्पताल में भर्ती है. एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. घायलों की बात करें तो एक ओवरलोड टेंपो कथा स्थल से 10 किलोमीटर दूर गाता मोड़ पर पलट जाने के चलते आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. घायल लोगों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया था. पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था है और कार्यक्रम सुचारु रुप से जारी है. 


बागेश्वर धाम महंत ने क्या कहा
वहीं बागेश्वर धाम महंत और कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री से महिला की मौत के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि कथा स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं हुई है. महिला की मौत मंदिर जाते समय रास्ते में मंदिर गेट पर सीढ़ियों से फिसलने के चलते दम घुटने से हुई है. वह महिला पहले से ही बीपी और शुगर की बीमारियों से पीड़ित थी. अचानक भीड़ में गिरकर दब जाने के चलते उसकी मौत हो गई.


बता दें कि भिंड के दंदरौआ धाम में मंगलवार को बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान जमा हुई बेकाबू भीड़ में भगदड़ मच जाने के चलते एक महिला की मौत हो गई थी. इस भगदड़ में कई अन्य लोग घायल भी हुए थे. पूरी घटना के बाद बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र शास्त्री की यह प्रतिक्रिया आई है जिसमें उन्होंने वहां कोई भगदड़ होने से इनकार किया है.


Bhopal News: आज महिलाओं के सफलता की कहानी सुनेंगी राष्ट्रपति, भेंट की जाएगी चंदेरी की साड़ी