Bhind Road Accident: NH-719 पर यात्री बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत, 3 दर्जन से अधिक यात्री घायल
MP News: भिंड के मालनपुर में 14 सितंबर बुधवार की सुबह अचानक भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क पर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
MP Road Accident: भिंड (Bhind) के मालनपुर में 14 सितंबर बुधवार की सुबह अचानक भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क पर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली. इन घायलों में एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया. घटना जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर गुरीखा गांव के पास घटित हुई.
15-16 यात्री गंभीर रूप से घायल
भिंड से यात्रियों को भरकर ग्वालियर ले जा रही यात्री बस सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास गोहद से निकलकर गुरीखा मोड़ पर पहुंची थी. इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की ओर से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. हादसे के दौरान बस खचाखच भरी हुई थी. ऐसे में तेज बारिश के बीच दोनों वाहनो में भिड़ंत होने से यात्री बस में सवार करीब 30-35 यात्रियों को चोटें आयी, जिसमे में करीब 15-16 यात्री गंभीर घायल हैं. टक्कर लगने के बाद ट्रक खंती में गिर कर पलट गया.
इलाज के लिये ग्वालियर ले जाया गया
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद घायलों को लेकर मालनपुर अस्पताल ले जाया गया था. वहां इमरजेंसी डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने की वजह से सरकारी अस्पताल बंद मिला. ऐसे में सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया. वहीं इस संबंध में गोहद बीएमओ डॉक्टर आलोक शर्मा ने बताया कि दो घायलों को गोहद अस्पताल लाया गया था जिनका इलाज चल रहा है. वहीं मालनपुर के सम्बंध में उन्होंने कहा कि वहां पदस्थ डॉक्टर से बात हुई है जिन्होंने बताया की 25 के करीब यात्री अस्पताल पहुंचे थे. समय के अभाव को देखते हुए घायल मरीज सीधा ग्वालियर चले गए.
फिलहाल सभी घायल यात्रियों को पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से ग्वालियर इलाज के लिए भेज दिया गया और उनका इलाज जारी है. ऐसे हादसे में कई बार देखा जाता है कि ड्राइवर द्वारा गाड़ी लापरवाही से चलाई जाती है और गाड़ी हादसे का शिकार हो जाती है. इस तरह की लापरवाही का खामियाजा गाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों को उठाना पड़ता है.