Bhind: नशे के लिए पैसे नहीं मिले तो मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने उतारा
Bhind News: नशे के लिए मां ने पैसे देने से मना किया तो युवक ने पहले घर में फांसी का फंदा बनाया. परिजनों की डांट के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मोबाइल टॉवर से एक घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया.
Bhind News: भिंड में फिल्म शोले का रियल नजारा दिखाई दिया. नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर युवक ने जमकर उत्पात मचाया. युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा करने लगा. मां से पैसे नहीं मिलने पर युवक ने पहले घर में फांसी का फंदा बनाया. परिजनों की डांट के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ गया. करीब एक घंटे तक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मोबाइल टावर से कूदने की धमकी देने के कारण तमाशबीनों की भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद पुलिस की भी सांसें अटक गईं. करीब एक घंटे चले ड्रामा के बाद पुलिस की सूझ बूझ से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
नशे के लिए पैसा नहीं मिलने पर जमकर मचाया उत्पात
सुरक्षित नीचे उतरने पर मां और मौके पर मौजूद लोगों की जान में जान आई. घटना विलवार मोहल्ला की है. हरी की चक्की के पास रहने वाला कल्लू उर्फ मुनेंद्र शर्मा नशे का आदी है. स्मैक के लिए मां उमा देवी से पैसा मांग रहा था. मां ने नशे के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया. इस बात से खफा होकर बेटा घर में लड़ाई झगड़ा करने लगा.
मोबाइल टावर से युवक को पुलिस ने उतारा सुरक्षित
पहले तो मुनेंद्र ने घर के अंदर कमरे में फंदा बनाया. परिवार के लोगों ने डांटा तो फंदा हटाकर घर के बाहर निकला और पड़ोस में लगे मोबाइल टावर पर जा कर चढ़ गया. टावर पर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी देने लगा. लोगों की नजर पड़ने पर युवक की मां को जानकारी दी गई. मां ने बेटे को समझाने का लाख प्रयास किया लेकिन नाराज बेटा नहीं माना. आखिरकार पुलिस के प्रयास से बेटे को नीचे सुरक्षित उतारा गया.
Bhopal: भोपाल सेंट्रल जेल के 100 कैदियों को पुरोहित बनाने की तैयारी, घर-घर जाकर कराएंगे हवन-पूजन