MP News: मध्य प्रदेश में स्थित भिंड जिले के दंदरौआ धाम में 11 दिवसीय सिय पिय मिलन कार्यक्रम चल रहा है. इसी कार्यक्रम में 14 से 18 नवंबर तक बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा और उनके दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रतिदिन 3 से 5 लाख भक्त दंदरौआ धाम पहुंच रहे हैं. भिंड जिले के अलावा आसपास के जिलों और अन्य प्रदेशों के भी भक्तगण लगातार पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए 1000 से अधिक पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है. वहीं उनके लिए रोजाना युद्ध स्तर पर करीब तीन लाख लोगों के लिए भोजन प्रसादी भी तैयार किया जा रही है.
तीन लाख भक्त प्रतिदिन सुन रहे कथा
दरअसल, बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र शास्त्री की दंदरौआ धाम में चल रही हनुमंत कथा में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. कथा में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक भक्त कथा सुनने पहुच रहे हैं. कथा सुनने आए भक्तों के लिए विशाल भंडारे का प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है. 50 बीघा जमीन पर भक्तों को प्रसादी ग्रहण करने के भोजन शाला का निर्माण किया गया है. भोजन शाला में 5-5 हजार लोगों के बैठने की लिए 4 सेक्टरों का निर्माण किया गया है. जिसमें 20 हजार लोग एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं.
MP News: केक को लेकर मचे बवाल पर आयोजक ने मांगी मांफी, बोलीं- हमारी भावनाएं सही थी
खाना परोसने के लिए 5 हजार से अधिक सेवक रहेंगे मौजूद
सेवक अशोक भारद्वाज के अनुसार भोजन प्रसादी बनाने के लिए 5,00 से अधिक खाना बनाने वाले हलवाईयों का बेड़ा लगा हुआ है. भक्तों को खाना खिलाने के लिए 5,000 से अधिक सेवक सुबह 9 बजे से रात 11:00 बजे तक खाना परोस रहे हैं. वहीं खाना बनाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. सब्जी और खीर निर्माण के लिए गंगा और जमुना नाम के दो बड़े बड़े कड़ाहे उपयोग हो रहै हैं. इन कड़ाहों में एक बार मे 10 क्विंटल से अधिक आलू की सब्जी बनाई जाती है. तो वहीं दूसरे कढ़ाई में खीर का निर्माण हो रहा है. खीर के लिए एक टैंकर दूध प्रतिदिन भोजन शाला में पहुंच रहा है. बड़े-बड़े कढाओं से सब्जी निकालने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है. जेसीबी मशीन के पंजे द्वारा सब्जी निकालकर ट्रालियों मैं लोड की जा रही है. तो वहीं पूड़ी बनाने के लिए भवन निर्माण में काम आने वाली सीमेंट कंक्रीट को मिक्स करने वाली मिक्सर मशीन को आटा गूंदने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है.